Chhattisgarh Raipur CG

पं. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 3 अक्टूबर की शाम को आएंगे रायपुर, 4 से 8 अक्टूबर तक अवधपुरी मैदान गुढिय़ारी में करेंगे रायपुर में श्री हनुमंत कथा- बसंत अग्रवाल

पं. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 3 अक्टूबर की शाम को आएंगे रायपुर, 4 से 8 अक्टूबर तक अवधपुरी मैदान गुढिय़ारी में करेंगे रायपुर में श्री हनुमंत कथा- बसंत अग्रवाल

* धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने ली सेवादारी की जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री साय सहित मंत्रिमंडल के सहयोगी व विधायक करेंगे कथा का रसपान

लोकशन – रायपुर
रिपोर्टर – मज़हर इक़बाल / फ़िज़ा अहमद


युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) के नेतृत्व में स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में दही हांडी उत्सव स्थल,अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड, गुढिय़ारी में दूसरी बार बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 4 से 8 अक्टूबर तक श्री हनुमंत कथा करने जाने जा रहे है। इस दौरान वे किसी भी दिन अपना दिव्य दरबार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच लगा सकते है। कथा का प्रसारण संस्कार टीवी, बसंत अग्रवाल के ऑफिशियल इस्ट्राग्राम, फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक किया जाएगा। 3 अक्टूबर की शाम को 6 बजे पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुचेंगे जहां युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) और स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के सदस्य उनका स्वागत करेंगे। जैसे ही पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत माता चौक पर पहुंचेंगे लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा और वहां से नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल के लिए निकल पड़ेंगे और गुढिय़ारी की पावनधारा पर पहुंचते ही फूलों की वर्षा करते हुए कथा स्थल तक उनका स्वागत किया जाएगा। कथा स्थल की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है और इसके लिए विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने अलग-अलग जिम्मेदारी लेते हुए सेवा कर रहे है। इससे पहले चंदन – बसंत अग्रवाल, संजय दुबे प्रांत संपर्क प्रमुख, महेश बिरला रायपुर महानगर, संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुढिय़ारी नगर, संघ चालक नरेंद्र उपाध्याय, स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा नंदन जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता महानंद, सच्चिदानंद उपासने सहित बड़ी संख्या में स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के सदस्यों की उपस्थिति में रविवार को कार्यालय में बैठक लेकर सेवादारों के प्रमुखों को बिल्ला व बैच प्रदान किया।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) ने कहा कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश में जहां पर भी कथा करते है रायपुर छत्तीसगढ़ का नाम लेने से वे चूकते नहीं है। वे अपनी हर कथा में कहते है कि रायपुर उनका मौसिया का गांव है क्योंकि यह भगवान श्रीराम का नौनिहाल है। पहली बार वे यहां कथा करने आए थे तब उन्हें उम्मीद नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में भक्त कथा सुनने पहुंचेंगे और यहीं से उन्हें और अधिक ख्याति प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि इस बार वे 4 से 8 अक्टूबर 2025 को पुन: गुढिय़ारी रायपुर की पुण्य धरा पर कथा करने के लिए आ रहे है और इस बार पिछली बार की अपेक्षा अधिक भक्तों के आने की संभावनाओं को देखते हुए अवधपुरी मैदान को भव्य पंडाल से सजाया जा रहा है और जगह-जगह पर एलईडी स्क्रीन लगाया जा रहा है कि ताकि भक्त आराम से पं. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का रसपान कर सकें।
*कई वीईआईपी आएंगे कथा सुनने
चंदन – बसंत अग्रवाल ने बताया कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए इस बार कई बड़े वीआईपी आने वाले है। जिनमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय, उपमुख्यमंत्रीद्वय अरुण साव, श्री विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह व उनकी धर्मपत्नी वीणा सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्रिमंडल के सहयोगी, रायपुर के चारों विधायक सहित निगम, मंडल के सदस्य, नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर सहित अन्य गणमान्य नागरिक जन शामिल है।
*फोर व्हीलर उपयोग कम कर बाइक से आएं कथा सुनने
आम जनता से अपील करते हुए युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल ने कहा कि जब भी वे कथा सुनने आए तो बाइक से आए कथा स्थल से कुछ ही दूरी पर भव्य पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है जहां से आसानी से कथा का रसपान करने के बाद अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकते है और जाम में भी नहीं फसेंगे। फोर व्हीलर का उपयोग कम ही करें। फोर व्हीलर के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था है लेकिन कथा समाप्त होने के बाद उन्हें निकलने में ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है जहां वे अपनी ईवी वेन और फोर व दुपहिया वाहन को पार्किंग कर सकते है। श्री बसंत अग्रवाल ने बताया कि बुजुर्ग और विकलांग लोगों के लिए नि:शुल्क 200 ई-रिक्शा की व्यवस्था समिति के द्वारा की गई है।
*भोजन से लेकर यातायात व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंध
दही हांडी उत्सव स्थल, अवधपुरी मैदान में दूसरी बार बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा करने के लिए पहुंचने वाले है और इसके साथ ही यहां लाखों की संख्या में उनके भक्त पहुंचेंगे। बाहर से आने वाले भक्तों के लिए रोजाना रात्रि 9 और सुबह 10 बजे भोजन (भंडारा) की व्यवस्था युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) और स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन की टीम के द्वारा नि:शुल्क किया गया है। इससे पूर्व कथा समाप्त के बाद सभी भक्तों के लिए प्रसादी की भी व्यवस्था की गई है। चंदन – बसंत अग्रवाल ने बताया कि पंडाल स्थल में पहले आओ – पहले पाओ की व्यवस्था होगी क्योंकि लाखों भक्तगणों के बैठने की व्यवस्था समिति के द्वारा की गई है। यातायात और भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सकें इसके लिए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस उनकी पूरी मदद कर रहा है वे पूरे 6 दिनों तक यहां अपनी सेवाएं देंगे। आयोजन से जुड़े सभी सेवादारों को उनकी योग्यतानुसार जिम्मेदारियां सौंपी गईं, ताकि प्रत्येक व्यवस्था त्रुटिहीन और सुगम हो। राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों, पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र के भक्तों में कथा को लेकर जबरदस्त उत्साह अभी से देखने को मिल रहा है और कई लोग अपनी सेवादारी करने के लिए यहां पहुंच भी चुके है।
पत्रकारवार्ता के दौरान महेश शर्मा, विनोद अग्रवाल, श्रवण शर्मा, वीरेंद्र पारख, डॉ. विकास अग्रवाल, हेमंत साहू, आजाद गुर्जर, रमेश बंसल, पुष्पेंद्र उपाध्याय, संजय दुबे आरएसएस, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन जैन, किशोर महानंद, दीनानाथ शर्मा, जगदेव अग्रवाल, सतनारायण स्वामी, मोहन उपरकार सहित अन्य गणमान्य नागरिकजन उपस्थित थे।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.bbc.com/hindi

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0682111