किरण देव ने वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को दिया आश्वासन, जल्द होगा कार्यभारित – स्थायीकरण
रायपुर/ छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ का बैठक जगदलपुर में संपन्न हुआ, बस्तर वन मंडल के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नियमितीकरण,स्थायीकरण, आकस्मिकता कार्यभारित सेवा नियम को लेकर एकजुट हो चुके हैं। आर पार की लड़ाई लड़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कमर कस चुके है, बस्तर वन मंडल कांगेरघांटी राष्ट्रीय उद्यान के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने बैठक में बढ़चढ़ का भाग लिया! बैठक समाप्ति पश्चात प्रदेश पदाधिकारी व बस्तर क्षेत्र के दैनिक वेतनभोगी नें भारी संख्या में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव से मुलाकात कर पोला की बधाई दिया।
बस्तर क्षेत्र के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने किरण देव से कहा कि दिपावली के पहले कार्यभारित और स्थायीकरण करने के लिये वन मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक पूरा नही किया है, पुन: दिपावली आने वाला है। मंत्रालय में आकस्मिकता कार्यभारित और स्थायीकरण का जो प्रस्ताव गया है,उसे जल्द पुरा कराने का निवेदन किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कहा कि मुझे वन विभाग की 48 दिनों का हड़ताल भली भांति मालुम है, हड़ताल अवधि में सर्प ने भी काटा था, आप लोगों के लिये पहल किया था और वर्तमान में भी पहल करुंगा। उन्होने ये भी कहा है कि वन मंत्री जी से चर्चा हो चुका है, मुख्य मंत्री और वित्त मंत्री से चर्चा करके,वित्त विभाग में जो आप लोगों का प्रस्ताव गया है उसे जल्द स्वीकृति कराने के लिये मैं बिल्कुल भिडुंगा बोला गया है !
मुख्य मंत्री जी बाहर गये है आते ही चर्चा कर उक्त प्रस्ताव को पास कराने के लिये मैं बाते करुंगा ताकी दीपावली के पूर्व आपके प्रस्ताव पास हो जाये!
भेंट मुलाकात में प्रान्ताध्यक्ष रामकुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधर जैन, प्रदेश कार्यकारिणी नरेन्द्र मालवीय, बस्तर संभागाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार यादव, संभाग महामंत्री आशीष खोरा, कांकेर संभागाध्यक्ष अनिल यादव, जगदलपुर अध्यक्ष राजेश पटेल, सुकमा जिलाध्यक्ष देवदास भारती, कोंडागांव जिलाध्यक्ष कैलास श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, प्रतीक भोंपले ,सीमा यादव, रोहिनी ध्रूव, कुमारी तिमेश्वरी मौर्य, ताराचंद सेठिया कोषाध्यक्ष, ईश्वर कश्यप, आशिष पारवि,सोनाधार पनिका, सालिक कश्यप, घासीराम,चैतन राम कश्यप, हेमसिंग ठाकुर,बलदेव मौर्य, सुनिल नेताम,मनिषा कश्यप,हरीराम निषाद,सदन नाग, उदय यादव,जयंत ठाकुर, देवदास बघेल, दसरु राम नाग,महादेव नेताम, सुखनाथ नाग, लगभग 250 से 300 लोग उपस्थित रहे।
Add Comment