Chhattisgarh

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली

*जिला मुख्यालय में हर्षाेल्लास से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

*उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों हुए सम्मानित

*सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गई शानदार प्रस्तुति

जशपुरनगर 15 अगस्त 2025/जिला मुख्यालय जशपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
रणजीता स्टेडियम में मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद कलेक्टर रोहित व्यास और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुल 13 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व मुख्य परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंट ने किया। टू आईसी का दायित्व उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर ने निभागया। साथ ही उप निरीक्षक के अगवाई में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, छत्तीसगढ पुलिस बल, छत्तीसगढ़ बल महिला, नगर सेना पुरुष, नगर सेना महिला, सेजेश हिन्दी माध्यम एन.सी.सी.जूनियर, ज्वाहर नवोदय विद्यालय कुनकुरी एअर विंग एन.सी.सी., महारानी लक्ष्मी बाई उ.मा.वि. जशपुरनगर एन.एस.एस. बालिका, सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर, वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर, सेंट जेवियर शाति भवन जशपुर स्काउट गाईट बालिका, सेंट जेवियर शाति भवन जशपुर बालक, बैंड दल टुकड़ियां स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड किया।
समारोह में मुख्य अतिथि जायसवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से पूरी आत्मीयता से मिले और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सेंट जेवियर उ.मा.वि. जशपुर के बच्चों ने बैंड के साथ देशभक्ति धुन पर शानदार प्रस्तुती दी। साथ ही नगर के स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महावीर दिगम्बर जैन हाईस्कूल जशपुरनगर, कल्याण आश्रम पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर, सेजेश हिन्दी माध्यम शासकीय उ.मा.वि. जशपुर, संत जेवियर्स शांति भवन हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम उ.मा.वि. जशपुर, सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर, शासकीय म.ल.बा.कन्या उ.मा.विद्यालय जशपुर, जशपुरांचल इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श जशपुर की छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिले उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें राजस्व विभाग 10, वन विभाग के 07, पुलिस विभाग के 24, स्वास्थ्य विभाग के 10, महिला बाल विकास विभाग के 06, जिला आयुष कार्यालय के 04, जिला नगर सेनानी जशपुर के 02, भू-अभिलेख शाखा जशपुर के 04, जिला जनसंपर्क कार्यालय के 03, जिला पंचायत के 21, शिक्षा विभाग के 16, संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के 10, सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण के 02, सहायक संचालक रेशम विभाग के 04, शासकीय रा.भ.रा.एनईएस पी. कॉलेज के 05, जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा के 03, नगरपालिका के 03, उद्यान विभाग के 01, आर.ई.एस विभाग के 01, सूचन प्रौद्योगिकी के 01, जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र के 01, सहायक आयुक्त विभाग के 02, लोक निर्माण विभाग के 02, यूनिसेफ परियोजना के 10 सहित लगभग 152 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जशपुर विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व पर्यटन मण्डल अध्यक्ष कृष्णा कुमार राय, जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगा राम भगत, कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम विश्वास राव मस्के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, हरिओम द्विवेदी, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चें एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन
डी. आर. राठिया एवं जयेश सौरभ टोपनो के द्वारा किया गया।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0665385