Chhattisgarh

वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मिले डॉ रमन सिंह विधान सभा अध्यक्ष व सांसद विजय बघेल से

वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मिले डॉ रमन सिंह विधान सभा अध्यक्ष व सांसद विजय बघेल से

लोकशन – रायपुर
रिपोर्टर – मज़हर इकबाल
10 aug 2025

रायपुर / छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने विधान सभा अध्यक्ष डा.रमन सिंह जी से मुलाकात कर नियमितीकरण,स्थायीकरण तथा आकस्मिकता कार्यभारित के मांग को लेकर मुलाकात किया।
डाक्टर साहब ने के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि पूर्व में हमारी सरकार नें सांख्येत्तर पद सृजित करके हमने नियमितीकरण किया था, इस समय में भी जल्द निर्णय लेकर कर देना चाहिये, हम वित्त मंत्री से बात करेंगें आप लोगों के जो कार्यभारित का प्रस्ताव रूका हुआ है उसे पुरा कराने का हम भरसक प्रयास करते है कहा गया।
इसके सांथ ही दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर निवेदन किया गया कि मोदी की गारंटी को कब तक पुरा कराओगे,आप घोषणा पत्र समिति के संयोजक थे!दुर दुर तक नजर नही आ रहा है दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमिती करण, स्थायीकरण का मामला!
सांसद बघेल ने कहा कि वहीं बात से मैं परेशान हुं कि वास्तव में क्यों नही किया जा रहा है, जबकी मोदी की गारंटी वाली बात है पुरा करना चाहिए।
अगर समय रहते मांग पुरा नही किया जाता है तो वित्त मंत्री के रायगढ़ निवास का घेराव किया जायेगा। उसके पश्चात अनिश्चित कालीन हड़ताल के राह पर चलेंगें वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0705925