लोकशन – रायपुर
रिपोर्टर – मज़हर इकबाल
बुलडोज चला तोमर बंधुओं के ऑफिस पर, तोमर बंधुओं पर होगा सख्त एक्शन, डिप्टी सीएम शर्मा बोले- चला विष्णु का सुदर्शन चक्र, साव बोले- फन कुचलने का हुनर मालूम
रायपुर 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के भाठागांव स्थित दफ्तर पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया है। कार्रवाई के लिए अतिरिक्त बल के साथ पुलिस और निगम की टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान मकान से कई अहम दस्तावेज मिले हैं. बुलडोजर एक्शन को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरूण साव ने बड़ा बयान दिया।
तोमर बंधुओं के दफ्तर पर बुलडोजर एक्शन को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडया पर पोस्ट कहा कि विष्णुदेव सरकार में ‘सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है, किसी मंत्री- मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं बन जाता। अपराधी तोमर ने कई लोगों को पीड़ा पहुंचाई है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बुलडोजर तो चलेगा। हम विपक्ष में थे तब भी स्पष्ट थे, आज जनसेवा के लिए शासन में हैं तब भी स्पष्ट हैं। तब माइक से अपराधियों और आताताईयों को बोलते थे, आज हमारे नगर निगम का बुलडोजर बोलता है। विष्णु के सुशासन में एक बात स्पष्ट है, कानून के ऊपर कोई नहीं है, चाहे जितना बड़ा तुर्रम खां हो। तोमर बंधु हों या जिहादी बंधु हों। आतंक का फन फैलाओगे तो फन कुचलने का हुनर भी ‘सुशासन सरकार’ को मालूम है।
Add Comment