मुख्यमंत्री साय ने नवीन विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण
हरियाली है धरती का श्रृंगार,
हरित धरा जीवन की पहचान…
रायपुर, 14 जुलाई 2025
नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा परिसर में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत पौधा रोपित किया। यह केवल एक पौधा नहीं, माँ के प्रति श्रद्धा और धरती के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना कर गुलमोहर का पौधा रोपित किया। मुख्यमंत्री साय ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप सहित मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य एवं विधानसभा के सभी सदस्यों ने भी गुलमोहर का पौधारोपण किया।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण – संवेदनशील “हरित भारत” को आत्मसात करते हुए, छत्तीसगढ़ और “नया भारत” हरियाली और वन आच्छादन के क्षेत्र में एक नई मिसाल गढ़ रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा, अपर मुख्य सचिव (वन) श्रीमती ऋचा शर्मा, छत्तीसगढ वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोंपज संघ अनिल साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरुण कुमार पाण्डेय,मुख्य वन संरक्षक राजू अगासमणि, उप वनमंडल अधिकारी रायपुर मुखर्जी, रायपुर प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिवारी भी उपस्थित थे।
चलिए, हम सब मिलकर हर पौधे को जीवन बनाएं — माँ के नाम, भविष्य के नाम!
Add Comment