मनेंद्रगढ़ वन मंडल में भारी पैमाने पर अवैध कटाई और तस्करी की शिकायत
मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ वनमंडल अंतर्गत कुंवरपुर, बहरासी, बिहारपुर क्षेत्रों में वनमंडलाधिकारी और वन परिक्षेत्राधिकारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में कीमती प्रजाति के वृक्षों की अवैध कटाई और तस्करी किए जाने का गंभीर मामला उजागर हुआ है। इस संबंध में पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, वन मंत्री और विभागीय सचिव को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि राजस्व क्षेत्रों में गरीब आदिवासियों की भूमि पर उगने वाले कीमती वृक्षों को भी माफियाओं द्वारा काटा जा रहा है। ये लकड़ियां बिहार और अन्य राज्यों में ऊंचे दामों पर बेची जा रही हैं। यह न केवल आदिवासी बहुल क्षेत्र के गरीब लोगों के अधिकारों का हनन है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा है।
पूर्व विधायक ने पत्र में चिंता जताई है कि जिस तरह से बड़े पैमाने पर हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है, इससे पूरे क्षेत्र का पारिस्थितिक संतुलन बिगड़ सकता है। पेड़ कटने से न केवल मिट्टी का कटाव और नदियों व तालाबों की मिट्टी भरने जैसी समस्याएं बढ़ेंगी, बल्कि भविष्य में क्षेत्र में जल संकट भी गहरा सकता है।
उन्होंने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
पूर्व विधायक ने कहा कि पर्यावरण और गरीबों के हक के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं।
Add Comment