Chhattisgarh

तीन दिवसीय राज्योत्सव मेला कल से

कल छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के सुअवसर पर तीन दिवसीय राज्योत्सव मेले का शुभारम्भ साइंस कॉलेज मैदान में होने जा रहा है।
आज छत्तीसगढ़ की संस्कृति से लबरेज़ इस आयोजन के निरिक्षण हेतु पहुँचकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन स्थल तक आवागमन की सम्पूर्ण व्यवस्था बेहद सुचारु रूप से क्रियान्वित हो जिससे आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े साथ ही वाहनों की पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल में पांडाल व्यवस्था एवं बैठक का पूर्ण व्यवस्थित रूप से ध्यान रखा जाए | इस बार राज्योत्सव में सभी प्रकार के स्टॉल बिलकुल ठीक प्रकार से नियत एवं सुगम स्थान पर व्यवस्थित किये जाएँ जिससे जनता में किसी प्रकार का भ्रम उत्पन्न न हो एवं ठीक प्रकार से मेले का सभी आनंद उठा सकें।
इस बार के राज्योत्सव आयोजन में होने वाले कार्यकमों में आप सभी को छत्तीसगढ़ की माटी की महक से सजी एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति से श्रृंगारित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दृश्यमान होंगी जिन्हें पूर्व में दरकिनार किया जाता रहा है।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0669198