Chhattisgarh

रायपुर मे अवैधरूप से मादक पदार्थ हेरोईन चिटटा बिक्री करने वाले 03 अतंर्राज्यीय आरोपी तस्कर गिरफ्तार

Home

रायपुर मे अवैधरूप से मादक पदार्थ हेरोईन चिटटा बिक्री करने वाले 03 अतंर्राज्यीय आरोपी तस्कर गिरफ्तार

थाना आमानाका क्षेत्रार्न्तगत रूक कर रायपुर मे अवैधरूप से मादक पदार्थ हेरोईन चिटटा बिक्री करने वाले 03 अतंर्राज्यीय आरोपी तस्कर गिरफ्तार आरोपीगण मुलत: तरण तारण पंजाब प्रांत के रहने वाले है। जो ट्रक एंव बस के माध्यम से रायपुर मे आकर चिटटा हेरोईन बिक्री करने का करते थे काम जो रायपुर मे छोटे एंव बडे पैमाने मे मादक पदार्थ हेरोईन चिटटा बिक्री करने का काम करते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के के रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में जानकारी प्राप्त हुआ की तरण तारण पंजाब से तीन लोग टाटीबंध चौक के पास स्थित होटल छत्तीसगढ लॉज मे आकर रूके है जो बिक्री करने हेतु अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोईन चिटटा रखे है कि सुचना मिलने पर सुचना को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत करवाते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर श्री डी.आर पोर्ते व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी आमानाका सुनील दास के नेतृत्व मे टीम गठित किया जाकर उक्त होटल पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया जिसमे होटल के रूम से तीन व्यक्तियो को पकडा गया जिनके कब्जे से हेरोईन चिटटा वजनी 3.85 ग्राम एंव एक तौलकाटा बैटरी वाला को जप्त किया गया है आरोपीयो के विरूद्ध धारा 21 NDPS ACT के तहत अपराध no 356/24 पर कार्यवाही कर न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
आरोपी:-
1. आकाशदीप सिंग पिता काला सिंग उम्र 23 साल साकिन ग्राम रत्तोके थाना चोला साहिब जिला तरणतारण पंजाब

2. हरप्रीत सिंग उर्फ प्रीत पिता अमरजीत सिंग उम्र 25 साल साकिन रत्तोके थाना चोला साहिब जिला तरण तारण पंजाब
3. अवतार सिंग उर्फ तार पिता स्व सज्जन सिंग उम्र 55 साल साकिन चोला‍ साहिब दरगाह थाना चोला साहिब जिला तरण तारण पंजाब उक्त कार्रवाई में थाना आमानाका से निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील दास, Asi सुरेश मिश्रा, Asi श्याम थवारे, प्रधान आर.2591 संजय सिंह , आर.2361 दीपक पाण्डेय, आर.862 गुलशन चोबे, आर.932 स्नेह ध्रेतलहरे अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0624404