CG POLICE Web world

किसी भी अंजान व्यक्ति को फोन पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें

Home

किसी भी अंजान व्यक्ति को फोन पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें

किसी भी अंजान व्यक्ति को फोन पर अपनी निजी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी आदि साझा न करें यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और आवश्यक सावधानी है। अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए इस प्रकार की जानकारी को केवल विश्वसनीय और आधिकारिक स्रोतों के साथ ही साझा करना चाहिए।

*आधार कार्ड नंबर – आधार कार्ड में हमारी व्यक्तिगत जानकारी होती है, जैसे नाम, पता, जन्मतिथि आदि। अगर यह जानकारी गलत हाथों में जाती है। तो इसका दुरुपयोग आपकी पहचान चोरी या वित्तीय धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है।

*पैन कार्ड नंबर – पैन कार्ड नंबर आपकी कर (टैक्स) संबंधित जानकारी से जुड़ा होता है। इसे साझा करने से कोई भी व्यक्ति आपकी वित्तीय गतिविधियों का गलत फायदा उठा सकता है। जैसे आपके नाम से फर्जी बैंक खाता खोल सकता है या गलत टैक्स दाखिल कर सकता है।

*एटीएम कार्ड नंबर- एटीएम कार्ड नंबर आपकी बैंकिंग जानकारी का मुख्य हिस्सा है ,अगर इसे आपने किसी से शेयर किया तो कोई व्यक्ति आपके खाते से पैसे निकाल सकता है या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकता है।

*ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड)- ओटीपी एक अस्थायी पासवर्ड होता है, जो किसी ट्रांजैक्शन या अकाउंट लॉगिन को सत्यापित करने के लिए भेजा जाता है। यह सुविधा आपके खाते से अनाधिकृत लेन देन को रोकने के लिए होता है अगर आप इसे किसी गलत व्यक्ति के साथ साझा करते हैं, तो वे आपकी सहमति के बिना ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

*सतर्क रहें किसी भी अनजान कॉलर को निजी जानकारी न दें, चाहे वो कितना भी विश्वसनीय लगे।
आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है, और इसके लिए सतर्कता और सावधानी जरूरी है।

*घटना हो जाने पर क्या करें- साइबर अपराध घटित होने की स्थिति में 1930 पर काल करे सेंट्रल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ww.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करे

सावधान रहें,सुरक्षित रहें

उक्त जानकारी रोहित मालेकर निरीक्षक थाना सिविल लाइन रायपुर (छ ग) ने दी।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0682339