Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कंपनियों के ऑपरेटरों में मचा हड़कंप, केबल काटना शुरू

Home

छत्तीसगढ़: विद्युत खंभों में केबल लटकाने वाले इंटरनेट कंपनियों के ऑपरेटरों पर विद्युत विभाग की गाज गिरी। अपना नेटवर्क फैलाने के लिए शहर में एयरटेल, जियो और लोकल टीवी डिस्क वालों का केबल विद्युत खंभों में लटकाए गए थे। विद्युत विभाग ने आज उनके केबल काटना शुरू कर दिया है। विद्युत कंपनी के कार्यपालन अभियंता एस किंडो ने बताया कि जब इंटरनेट कंपनियों एयरटेल और प्राइवेट ऑपरेटरों को नोटिस दिया जा चुका था। उन्हें खंभों का उपयोग करने के लिए पंजीयन करा कर विधिवत अनुमति लेने कहा गया था। उन्हें चंतावनी भी दी गई थी कि अनुमति नहीं लेने पर उनके द्वारा लगाए गए फाइबर आप्टिकल और केबल को काट दिया जाएगा। इसके बावजूद आपरेटरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। परिणाम स्वरूप उनके द्वारा लगाए गए केबल को काटना पड़ रहा है।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0668386