Chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ई-आफिस प्रणाली और स्वागतम पोर्टल का किया शुभारंभ

Home

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ई-आफिस प्रणाली और स्वागतम पोर्टल का किया शुभारंभ

ई-आफिस प्रणाली: डिजिटल क्रांति की ओर कदम

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय में दो महत्वपूर्ण डिजिटल पहलों का शुभारंभ किया। ये पहलें शासकीय कामकाज को अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने की दिशा में उठाए गए कदम हैं। मुख्यमंत्री ने ई-आफिस प्रणाली और स्वागतम पोर्टल का उद्घाटन करते हुए कहा कि ये दोनों प्रणालियाँ राज्य में सुशासन को और मजबूती प्रदान करेंगी।

ई-आफिस प्रणाली: डिजिटल क्रांति की ओर कदम, ई-आफिस प्रणाली का उद्देश्य शासकीय दस्तावेजों को डिजिटल बनाना और उन्हें एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय तक भेजने की प्रक्रिया को त्वरित बनाना है। यह प्रणाली न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि दस्तावेजों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगी। डिजिटल माध्यम में दस्तावेजों के खोने या उनमें हेरफेर किए जाने की आशंका समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही, इस प्रणाली के माध्यम से फाइलों का समय पर निराकरण संभव हो सकेगा, जिससे अधिकारियों के कामकाज की मॉनिटरिंग भी सुगम हो जाएगी।

स्वागतम पोर्टल: आम जनता के लिए आसान प्रवेश

मंत्रालय में आम जनता के प्रवेश को सुगम बनाने के लिए स्वागतम पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बिना कतार में लगे, एसएमएस या ई-मेल के जरिए मिलने के समय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि मंत्रालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था भी अधिक सुदृढ़ हो सकेगी।

सरकार के सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

ई-आफिस प्रणाली और स्वागतम पोर्टल का शुभारंभ राज्य सरकार के सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये पहलें न केवल सरकारी कामकाज को डिजिटल रूप से उन्नत करेंगी, बल्कि आम जनता के लिए भी सुविधाएं बढ़ाएंगी। अब नागरिक अपने आवेदनों की स्थिति को आसानी से जान सकेंगे और उनके प्रवेश को लेकर होने वाली जटिलताओं से भी बचा जा सकेगा।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक मोतीलाल साहू, गजेंद्र यादव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, बसवराजू एस., सुशासन एवं अभिसरण विभाग के सचिव राहुल भगत, और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0668443