रायपुर : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बड़े पैमाने में हिंसा के बाद सरकार तगड़े एक्शन में दिख रही है जिले में हुए हिंसा के खिलाफ लगभग 200 से ज्यादा लोगों पर कार्यवाही की जा चुकी है उसके बाद सरकार ने जिले के कलेक्टर और एसपी की छुट्टी कर दी है। बता दें की जिले के कलेक्टर के एल चौहान की जगह अब दीपक सोनी को बलौदा बाजार कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है। साथ ही एसपी सदानंद कुमार की जगह अब सरगुजा में पदस्थ विजय अग्रवाल को जिले का एसपी बनाया गया है।
वहीं सरगुजा के नए एसपी 2018 बैच के IPS योगेश पटेल अब सरगुजा के नये एसपी होंगे। योगेश पटेल अभी माना रायपुर के कमांडेंट थे।
Add Comment