Chhattisgarh

Chhattisgarh Politics: भाजपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे अमित जोगी, पार्टी का होगा विलय!

रायपुर – 12 jan 2024। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के मुखिया अमित जोगी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके बाद अटकलें शुरू हो गई हैं लेकिन आधिकारिक रूप से कुछ साफ नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित जोगी की पार्टी का बीजेपी में विलय हो जाएगा।
रायपुर: सियासी मोहब्बतें मुलाकातों की मोहताज होती हैं। आजकल छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक एक ऐसी ही मुलाकात की खूब चर्चा है। ये मुलाकात सियासी गलियारों की सुर्खियां तब बनीं, जब छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के मुखिया अमित जोगी ने तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया। इस तस्वीर में वे फूल के बुके के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ दो दलों के सियासी मोहब्बत और मुलाकात में इसके मुहर लगने की बातें होने लगी हैं। अटकलें हैं कि अमित योगी भाजपा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
इन सुर्खियों के पीछे का सच क्या है, किसी को कुछ भी नहीं मालूम? कयासों के दौर में सच की गिरेबां किसी के हाथ में नहीं है। लेकिन भाजपा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ही नहीं कांग्रेस के बीच भी इस मुलाकात की चर्चा है। अमित शाह और अमित जोगी की मुलाकात की तस्वीर देखकर खय्याम का लिखा एक फिल्मी गीत याद हो उठता है- ‘ये मुलाकात इक बहाना है, प्यार का सिलसिला पुराना है’। जी हां, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद वायरल हुई उनकी तीन और तस्वीरें भी याद कर लीजिए।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0706817