Chhattisgarh सरगुजा

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाऐं, सरगुजा संभाग के कई जिलों में बारिश से बढ़ी ठंड इसका असर कई जगहो पर…

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के कई जिलों में बारिश हो रही है। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, बलरामपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में देर रात से शनिवार सुबह तक पानी गिर रहा है। यहां सुबह से बादल छाए हैं। बारिश होने से इलाके में ठंड बढ़ गई है। दो दिनों तक यह दौर जारी रह सकता है।
अंबिकापुर से सूरजपुर जाने वाली नेशनल हाईवे-43 पर सुबह तक कोहरा छाया रहा है। बारिश और कोहरे के बीच मुसाफिरों को लाइट ऑनकर वाहन चलाना पड़ा।
रायपुर – पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त गर्म हवा के कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. गर्म हवा के प्रभाव से जहां पारा 1-2 डिग्री चढ़ेगा, वहीं नमी के कारण छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. राजधानी रायपुर में बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का मुख्य क्षेत्र सरगुजा और उसके लगे हुए जिले होंगे. मौसम विभाग का कहना है कि अति भारी बारिश की स्थिति निर्मित नहीं होगी। रायपुर, दुर्ग-भिलाई में सुबह हल्के बादल छाए हुए हैं। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा के कारण शुक्रवार को रायपुर , बिलासपुर, अंबिकापुर, पेंड्रा में रात का पारा 3 से 4 डिग्री अधिक रहा। वहीं दिन के तापमान में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला। 24 घंटे में प्रदेश का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक बढ़ सकता है। शुक्रवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 10.9 और सबसे अधिक तापमान 31.4 डिग्री कोरबा में रिकॉर्ड किया गया।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0624500