रायपुर । एक ओर गौण खनिज उत्खनन के नाम पर राज्य सरकार सख्त है और बगैर नवीन निविदा जारी नही किए हुए है और ना ही किसी भी ठेकेदार को परमिट पास जारी नही कर रही है उसके बावजूद रेत माफिया क्षेत्र मे लगातार चोरी छिपे रेत की चोरी कर रहे है और खनिज विभाग कुंभ करणी निंद्रा मे आँख बंद किए गहरी नींद मे सो रहे है।
आरंग ब्लॉक के तहत ग्राम कुम्हारी स्थित महानदी रेत घाट मे खनिज मफीयाओं द्वारा रात्रि कालीन एवं दिन दहाड़े डंफर से रेत उत्खनन किया जा रहा है जिसमे चार ठेकेदार द्वारा संयुक्त रूप से रेत उत्खनन करवा रहे है। स्थानीय कुम्हारी ग्राम वासियों से पूछने पर मिथलेश यदु, कुम्हारी निवासी अग्रवाल गौरभाट निवासी एवं हिम्मत चंद्रकार फरफौद निवासी ये सभी आरंग ब्लॉक द्वारा कुम्हारी ग्राम रेत घाट से अवैध रेत उत्खनन कराया जाना बताया गया है बताया जाता है कि ये सभी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के विधायकों के शह पर लंबे समय से क्षेत्र मे रेत उत्खनन करवा रहे है जबकि नई सरकार आने के बाद से सभी प्रकार के उत्खनन पर पाबन्दी लगी हुई है इसके बावजूद ग्राम कुम्हारी मे रेत उत्खनन धड़ल्ले से की जा रही है।
कुम्हारी ग्राम आरंग ब्लॉक के महानदी रेत घाट मे अवैध रेत उत्खनन घडल्ले से जारी















Add Comment