आप लोगों के मुख से यह सुनकर बेहद दुख हुआ कि इस क्षेत्र में विकास का कार्य वर्षों से अवरूद्ध है, बृजमोहन अग्रवाल जी काफी लंबे समय से यहां नेतृत्व कर रहे हैं वे सत्ताधारी दल में वर्षों तक काफी प्रभावशाली मंत्री रहे लेकिन उसके पश्चात भी यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी आप लोग बता रहे हैं यह बहुत ही चिंतनीय है। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए 35 वर्षों का समय कम नहीं है। यह बातें रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने जनसंपर्क यात्रा के दौरान अभिव्यक्त की, उन्होंने कहा कि आप लोगों ने श्री अग्रवाल जी को सात बार नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया मुझे एक बार सेवा का अवसर प्रदान करके देख लें मैं आप सभी को वचन देता हूं कि आप लोगों को किसी भी तरह से शिकायत करने का अवसर प्राप्त नहीं होगा। इस विधानसभा क्षेत्र में सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है ,नालियां खुली पड़ी हुई हैं। लोग दुर्गंध युक्त वातावरण में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। वृद्धा पेंशन, बेवा पेंशन, विकलांग पेंशन के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं उन्हें इन छोटे-छोटे कार्यों के लिए अनेक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है, यह बहुत ही चिंतनीय है। हमने पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में एक विधायक के रूप में सेवा अर्पित की है। वहां इन चीजों के लिए लोगों को मेरे सेवा कार्यकाल में कभी भटकना नहीं पड़ा। सेवा ही हमारा धर्म है सेवा ही हमारा कर्म है। यदि मुझे सेवा का अवसर प्राप्त हुआ तो निश्चित रूप से आप लोगों को इन छोटी-छोटी बातों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे जी ने कहा कि- एक तरफ भाजपा का प्रत्याशी है जो शहर में जगह-जगह जमीन हड़प रहा है दूसरी ओर कांग्रेस का प्रत्याशी है जिसने शहर को सैकड़ो एकड़ जमीन दान में दिया है एक तरफ देना बैंक है और दूसरी तरफ लेना बैंक है। 4 नवंबर को राजेश्री महन्त जी महाराज ने सुबह 9:00 बजे से वार्ड क्रमांक 58 के धर्मनगर तथा शिव मंदिर क्षेत्र में एवं शाम 5:00 बजे से महामाया वार्ड क्रमांक 65 दूधाधारी मठ परिक्षेत्र में भ्रमण करके जन संपर्क स्थापित किया उनके साथ सुमित दास,निशा देवेन्द्र यादव, सचिन शर्मा श्रीमती जयश्री नायक सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
एक बार सेवा का अवसर प्रदान करें आपको किसी भी तरह के शिकवा- शिकायत का अवसर प्राप्त नहीं होगा, 35 वर्षों में इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया यह दुखद है: राजेश्री महन्त
November 4, 2023
49 Views
2 Min Read
You may also like
Mazhar Iqbal #webworld
Indian Journalist Association
https://www.bbc.com/hindi
Follow us on facebook

Live Videos
Breaking News
Advertisements
Advertisements
Recent Posts
- ‘बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान’ से नवाजे जाएँगे अधिवक्ता भरतलाल सोनी
- मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया
- डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी के मोबाइल PV APP सत्यापन की समयसीमा बढ़ी
- छत्तीसगढ़ में मेडिकल पीजी की 61 नई सीटें स्वीकृत, अब राज्य में कुल 377 शासकीय सीटें उपलब्ध
- कु. वंशिका साहू को मिला राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से दिवाली पर बड़ा तोहफा
Advertisements
Advertisements
Our Visitor















Add Comment