दक्षिण विधानसभा क्षेत्र रायपुर में दो महा दिग्गज आपस में आमने-सामने हैं एक ओर जहां भाजपा ने सात बार से विजय प्राप्त करने वाले बृजमोहन अग्रवाल को मैदान पर उतारा है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने भाजपा के इस अभेदगढ़ को फतह करने के लिए श्री दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज को मैदान में उतर कर राज्य की राजनीति में खलबली मचा दी है। लोग बड़ी शिद्दत के साथ इसके परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। महन्त रामसुन्दर दास जी यहां अपनी जीत दर्ज करने के लिए अपने सहयोगियों सहित दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं वे सुबह 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक करने वालों, योगा करने वालों, चाय, पान ठेला की दुकान पर एकत्रित लोगों तथा सफाई कर्मियों से जा -जा कर निरंतर भेंट मुलाकात कर रहे हैं। इसी सिलसिले में जब वे गार्डन में योगा कर रही मातृ शक्तियों से मिले तब सभापति श्री प्रमोद दुबे जी ने उन सभी को राजेश्री महन्त जी महाराज का परिचय बताते हुए कहा कि इस नगर के विकास के लिए यहां के लोगों की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए दूधाधारी मठ ने वर्षों से निरंतर कार्य किया है, यहां जो फिल्टर प्लांट है उससे पेयजल की आपूर्ति पूरे शहर को होती है, बस स्टैंड के लिए मठ ने भूमि उपलब्ध कराया है,वे बोल ही रहे थे तभी बीच में योग शिक्षक चंद्राकर मैडम ने मुस्कुराते हुए कहा कि भैया जी हम रायपुर वासी इनके बारे में बहुत कुछ जानते हैं, मठ के द्वारा नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दूधाधारी संस्कृत कन्या महाविद्यालय की स्थापना की है जिससे हमारी बेटियां पढ़ लिखकर देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर रही है, राधाबाई कन्या महाविद्यालय इन्हीं की देन है, दुबे जी ने हसते हुए कहा कि आप मुझसे बहुत ज्यादा जानती हैं! तब हाजिर जवाबी मैडम ने कहा मैं आपसे बड़ी हूं! दुबे जी ने कहा आपको तो हमारे साथ चलनी चाहिए मैडम ने तपाक से जवाब दिया- हम गुरुजी के साथ परंपरागत रूप से जुड़े हुए हैं, अब भी जाते हैं रामनवमी को, कृष्ण जन्माष्टमी को और गुरु जी का आशीर्वाद हमें मिलता है। हम सब योग्य व्यक्ति को ही अपना मतदान करेंगे! इस तरह की बातें जगह-जगह पर रायपुर में सुनने को मिल रहा है, नौजवानों में काफी उत्साह है खिलाड़ियों को रावण भाटा जैसा मैदान अपनी खेल प्रेक्टिस करने के लिए दूधाधारी मठ द्वारा ही प्राप्त हुआ है, जहां सैकड़ो की तादाद में लोग प्रतिदिन व्यायाम एवं खेल प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होते हैं। शहर का प्रबुद्ध वर्ग भी इस बात को स्वीकार कर रहा है कि वर्षों के पश्चात एक ऐसा शख्सियत रायपुर दक्षिण में चुनाव लड़ने जा रहा है जो वेल क्वालिफाइड हैं, शिक्षित वर्ग के लोग इससे काफी प्रभावित हैं। बहुत से लोग वर्षों तक इसलिए वोट डालने नहीं जाते थे कि किसी अयोग्य व्यक्ति को मतदान ना हो जाए। अब उन सभी ने अपना मन बना लिया है, यहां भारी मात्रा में मतदान होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सभी कार्यक्रम में प्रायः महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे, शुशील ओझा, अजय तिवारी,दाऊ महेंद्र अग्रवाल, राजेश ठाकुर, अनिल तिवारी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
महन्त रामसुन्दर दास रायपुर की शान हैं, दूधाधारी मठ ने कन्या विद्यालय, नया बस स्टैंड, रावण भाटा खेल मैदान के लिए भूमि दान की
October 30, 2023
140 Views
3 Min Read

You may also like
Mazhar Iqbal #webworld
Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/
Follow us on facebook

Live Videos
Breaking News
Advertisements
Advertisements
Recent Posts
- बिलासपुर में 13 एकड़ में 100 करोड़ की लागत से बनेगा एजुकेशन सिटी
- मोबाइल से वोटिंग: देश में पहली बार आज़माया जा रहा यह तरीका बिहार नगरपालिका चुनाव में
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘गजरथ यात्रा’ का किया शुभारंभ, मानव-हाथी द्वंद रोकने की अनूठी पहल
- जब उम्मीद की डोर थमने लगी… मुख्यमंत्री बने संबल: मुख्यमंत्री की मदद बनी शालू के सपनों की सीढ़ी
- छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के रायपुर जिले के सावन कुमार साहू हुए निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित
Advertisements
Advertisements
Our Visitor







Add Comment