Bilashpur Chhattisgarh

ब्रांड एम्बेसडर के रूप में प्रचार की बिलासपुर प्रेस क्लब ने ली जिम्मेदारी

जिला पंचायत सीईओ ने इस सिलसिले में की बिलासपुर प्रेस क्लब पदाधिकारियों से मुलाकात

जिले में जोर-शोर से चल रही है स्वीप गतिविधियां

बिलासपुर, 26 अक्टूबर 2023/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल से प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात जिला पंचायत सभाकक्ष में की। श्री अग्रवाल ने मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय सहयोग के लिए बिलासपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों अध्यक्ष श्री इरशाद अली, उपाध्यक्ष श्री संजीव पाण्डेय, सचिव श्री दिलीप यादव एवं कोषाध्यक्ष श्री दिलीप वासनिक को बैंज लगाकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्हें स्वीप का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करते हुए स्वीप गतिविधियों का अधिक से अधिक प्रचार करने की अपील की। श्री अग्रवाल ने जिले में अब तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के लिए आयोजित की गई गतिविधियों की जानकारी दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी वर्गाें की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार विभिन्न गतिविधियो का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0650199