Chhattisgarh

बेंजाम ने जीता चित्रकोट – भूपेश बघेल की सरकार के कार्यों की उपलब्धियों को जनसमर्थन मिला

बस्तर की सभी 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने अपने निकटतम प्रतिव्दंव्दी भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप को 17 हजार 853 मतों से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। 17 वें यानी अंतिम चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के प्रत्याशी राजमन बेंजाम को 62050 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा के लच्छूराम कश्यप को 44197 मत मिले। इसके साथ ही कांग्रेस का बस्तर की सभी 12 सीटों पर कब्जा हो गया है।

चित्रकोट उपचुनाव में एक महिला प्रत्याशी समेत कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे। दीपक बैज ने बस्तर से सांसद बनने के बाद चित्रकोट विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। राजमन बेंजाम 25 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के कक्ष में शपथ ग्रहण करेंगे। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के जीत बताई है। मरकाम ने चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के कार्यों की उपलब्धियों को जनसमर्थन मिला है। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय जाता है। विशेष रूप से बस्तर लोकसभा सदस्य दीपक बैज, बस्तर के मंत्री कवासी लखमा, सभी मंत्री व विधायकों ने चित्रकोट की जीत शिल्पकार की भूमिका निभाई है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0482666