Chhattisgarh Raipur CG

मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेजों तक भी पहुंचे, जकात फाउंडेशन के सालाना कार्यक्रम में सफल छात्रों का किया सम्मान

नौ साल में शिक्षा पर खर्च किए तीन करोड़, सैकड़ों बच्चे ग्रेजुएट हुए, इस साल 50 लाख खर्च का लक्ष्य

हौसलों को इस तरह आज़माया जाए, मुश्किलों को देखकर मुस्कुराया जाए – इमरान प्रतापगढ़ी

राजधानी में एक ऐसी संस्था काम कर रही है जिसने नौ साल में शिक्षा पर तीन करोड़ से ज्यादा खर्च किए हैं। हैरानी की बात यह है कि पूरी रकम जकात (दान) से इकट्ठा की गई। इस साल यानी दसवें साल में करीब 50 लाख रुपए बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस संस्था का नाम छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन है। फाउंडेशन की ओर से रविवार को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित सालाना जलसे में उन सभी छात्रों का सम्मान किया गया जिन्होंने ग्रेजुएशन करने के साथ ही मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए सफलता पाई है। इसके साथ ही यह घोषणा भी की गई फाउंडेशन की नीतियों से आने वाले समय पर सफल छात्रों की संख्या दोगुना होगी। फाउंडेशन ऐसे सभी बच्चों की मदद करता है जो आगे पढ़ना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक समस्या की वजह से पढ़ नहीं पाते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि फाउंडेशन का मूल वाक्य मिशन तालीम सभी लोगों को प्रेरणा देता है कि तालिम नहीं तो कुछ भी नहीं। आज मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा ही है। शिक्षा से ही सिस्टम को सुधारा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि सउदी अरब से उमरा करने के बाद वे शनिवार को रात 2 बजे दिल्ली लौटे थे। लेकिन तालीमी कार्यक्रम होने की वजह से वे सुबह दिल्ली से रायपुर के लिए तुरंत रवाना हो गए। उन्होंने सभी माता-पिता से कहा कि बच्चे शिक्षा में आगे करना चाहते हैं तो उन्हें प्रोत्साहन दें। जकात फाउंडेशन जैसी संस्था रायपुर ही नहीं देश के सभी राज्यों में होनी चाहिए और इससे हर बच्चा शिक्षित हो सकेगा।
उन्होंने फाउंडेशन मिशन तालीम के लिए अपनी ओर से 1 लाख रुपए दान देने की घोषणा की
फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सैय्यद अकील ने बताया कि रमजान के महीने में निकलने वाले 2.5 फीसदी जकात की रकम तो इकट्ठा कर अब तक हजारों बच्चों की ग्रेजुएशन कराने के साथ ही सैकड़ों बच्चों को मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहुंचाने का काम किया गया है।
इस अवसर में समाज से NEET/JEE पास करने वालें और फाउंडेशन के टॉपर बच्चो का सम्मान किया गया मीडिया जगत से दैनिक भास्कर से असगर खान, आई बीसी 24 से तहसीन जैदी, जुल्फीकार और ताबीर हुसैन को भी सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन से जुड़े स्कूलों के प्रिंसिपल लोगो का भी सम्मान किया गया जिसमे, अज़ीज़ पब्लिक स्कूल से श्रीमती शबनम अल्वी, ब्रैनी स्टार स्कूल से श्रीमती आशिरा, इंडियन पब्लिक स्कूल की श्रीमती शाहीन सैय्यदा, इकरा इंग्लिश स्कूल से श्रीमती क़मर बानो, ग़रीब नवाज़ स्कूल से सफ़ीना बेगम, लिटिल फ्लावर स्कूल से श्रीमती नाहिद और श्रीमती महजबीन, नूरानी स्कूल की श्रीमति जमशीद बावरा, जी का सम्मान हुआ विभिन्न छेत्र की मस्जिद के मुतावल्ली फाउंडेशन के स्कॉलरशिप प्रोग्राम के निर्णय में मुख्य सहायक होते है इस लिए उनका भी संस्था द्वारा साधन्यवाद सम्मान किया गया जिसमे फतेहशाह मस्जिद के आसिफ रज़ा, मोवा मस्जिद के जनाब शेख गुलाम रसूल, संजय नगर मस्जिद के जनाब साजिद अली, संतोषी नगर मस्जिद के जनाब मोइन भाई, मोती नगर मस्जिद के जनाब शाकिर अली, मौदहापारा मस्जिद के जनाब इस्माइल गफूर, छोटापारा मस्जिद के जनाब अशफ़ाक कुरैशी, बुखारी मस्जिद के जनाब शब्बीर, अमन नगर मस्जिद के जनाब इजरायल, ईदगाहभाटा मस्जिद के जनाब अब्दुल करीम शामिल थे। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में हज कमेटी के चेयरमैन श्री असलम खान, उर्दू बोर्ड के अध्यक्ष श्री इदरीश गांधी, अल्पसंख्यक के चेयरमैन अमीन मेमन, श्रम विभाग के संचालक शारिक रईस खान, मौजूद थे।
मुख्य रूप से फाउंडेशन के, मो ताहिर, इनाम उल्लाह, अकरम सिद्दीकी, इरफान बुखारी, शोएब खान, असलम रोकड़िया, फैसल रिजवी, नौमान अकरम हामिद, शेख हाशिम, शकील भाई, गुलजेब अहमद, हकीम अंसारी, हिंदन अली, आबिद, अहफाज, मो तनवीर आदि मौजूद थे।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0624829