Chhattisgarh Raipur CG कांग्रेस पार्टी

महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर दक्षिण और रायपुर उत्तर से टिकट के लिए आवेदन दिया

रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा और रायपुर उत्तर विधानसभा के टिकट लिए दावेदारी की उन्होंने आज दोपहर नगर निगम मुख्यालय से अपने समर्थकों के साथ गांधी मैदान कांग्रेस भवन पहुंचे l श्री ढेबर ने वहा उपस्थित रायपुर दक्षिण के लिए डॉ खूबचंद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन चंद्राकर शहीद पंकज विक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमीत दास व रायपुर उत्तर विधानसभा के लिए गुरु घासीदास ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती दीपा बग्गा को महापौर एजाज ढेबर ने आवेदन सोपा इस दौरान महापौर के समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए श्री ढेबर के साथ पार्षद एमआईसी सदस्य नागभूषण राव शहर प्रवक्ता मोहम्मद मजीद फहीम कल्पना सागर सद्दाम सोलंकी भूपत शक्कू भाई भूपत महोबिया नंदू सिन्हा राहुल शुक्ला नईम रजा मोहम्मद फहीम ज्योति प्रकाश जगत दयासागर मोइन बारी वार्ड अध्यक्ष नवेद उस्मानी विनय ओझा सदाशिव सोना जयप्रकाश साहू डिंपल गीता पिंकी देवकी परमिता सरकार ईश्वरी सुषमा सामंत राव सत्य निधि निखत शम्मी बुढ़ियारी मरकाम तनवीर कुसुम अमृता दीवान धनेश्वरी श्याम जायसवाल कृष्ण सिंह नवाज सुनीता माधुरी निशा शर्मा गुड्डू साहू सुशील बरोड़े ईश्वरी पटेल जैनुल इमरान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0705055