Chhattisgarh Raipur CG कांग्रेस पार्टी

राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल होने की खुशी मे कांग्रेस ने आमजनों को खिलाई मिठाईयां

रायपुर 07 अगस्त 2023। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल हो जाने की खुशी मे शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजधानी रायपुर के कोतवाली चौक मे राहगीरो को मिठाईयां बांटी गई। कांग्रेस जन राहुल गांधी की तस्वीर हाथ मे लिए हुए थे। इस मौके पर राहुल गांधी के पक्ष मे जमकर नारे लगे। मोदी सरनेम केस मामले मे सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले मे फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई थी। आज राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल हो जाने से अब वे सांसद मे जाकर भागीदारी कर सकते है। उनकी सांसदी बहाल रहेगी।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे नवीन चंद्राकर प्रभारी महामंत्री जी श्रीनिवास राकेश धोतरे प्रेम लोनावत बाकर अब्बास शहर प्रवक्ता मोहम्मद मजीद फहीम अविनय दुबे अमित नायडू पुष्पराज बैद निसार चांगल महावीर देवांगन शिव वर्मा मुन्ना मिश्रा राजू नायक मोहसिन खान अकरम खान नवीन केशरवानी चेतन साहू सागर वाकडे नीरज बुरई आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी मोहम्मद मजीद फहीम प्रवक्ता शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ने दी।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0646883