Chhattisgarh Raipur CG कांग्रेस पार्टी

जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर की विस्तारित बैठक ली दीपक बैज ने ली

दिनांक 5 अगस्त को गांधी मैदान कांग्रेस भवन जिला मुख्यालय मे जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर की विस्तारित बैठक संपन्न हुई।बैठक मे नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज ज़ी विशेष रूप से ऊपस्थित रहे । सर्वप्रथम शहीद महेन्द्र कर्मा ज़ी की जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी नेताओं ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात श्री दीपक बैज ज़ी को जिलाध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारीयो ने पुष्प गुच्छ माला से स्वागत किया । स्वागत उद्भोधन मे जिलाध्यक्ष श्री उधो राम वर्मा ज़ी ने आज की बैठक के समस्त विषयो को सभागार मे रखा ।अपने गरिमामयी एवं ओजस्वी भाषण मे नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक बैज ज़ी ने अपने शुरुवाती राजनितिक जीवन से यहाँ तक पहुंचने का प्रेरणादायी उद्भोधन समस्त कार्यकर्ताओ को दिया । शासन की नीतियों एबं भुपेश बघेल ज़ी की सरकार के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उद्भोधन दिया । आने वाले चुनाव मे सभी को साथ मिलकर डटकर मुकाबला करने का निर्देश दिया । कार्यक्रम मे पधारे यशस्वी मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया ज़ी ने अपने उद्भोदन मे सरकार की नीतियों और कार्यो का विस्तार मे बताया । साथ ही आने वाले चुनाव जितने के गुर बताये। जिला प्रभारी राजेंद्र साहू ज़ी ने भी अपना ऊर्जावान सम्भोधन दिया । उन्होंने सभागार मे उपस्थित सभी पदाधिकारियों का दोनो हाथ उपर उठाकर पिछले विधानसभा की 68 सीट की जगह इस बार 75 विधानसभा से अधिक सीट पर जीत का संकल्प दिलाया । धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ज़ी उसके पश्चात सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा,समस्त सदस्यों को अपना उद्भोदन दिया। तत्पश्चात ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू,सौरभ शर्मा ने अपने ब्लॉक की रिपोर्ट मंच पर उद्भोधन के माध्यम से प्रस्तुत किया शेष ब्लॉक अध्यक्षों ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष ज़ी के समक्ष फाइल के रूप मे रखा ।अंत मे विशेष आमंत्रित सदस्य प्रवीण साहू ज़ी ने धन्यवाद आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया । इस अवसर पर कार्यक्रम मे मंच पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिलाध्यक्ष उधो राम वर्मा चंद्रशेखर शुक्ला,डोमेश्वरी वर्मा,केशरी मोहन साहू,पियूष कोसर, उत्तरा कमल भारती,पप्पू राजेंद्र बंजारे,नारायण कुर्रे,नन्दलाल देवांगन, आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम मे ब्लॉक अध्यक्ष शौरभ मिश्रा,शौरभ शर्मा,विद्याभूषण सोनवानी,कोमल साहू,भारती देवांगन,बलदाऊ साहू,देवादास टंडन,दुर्गेश वर्मा, देव व्रत नायक, मोहन लाल वर्मा,घनश्याम वर्मा,कन्हैया यादव,देवेंद्र मिश्रा,कमल भारती,हिमांशु दीक्षित,अंकित वर्मा राजू यादव,रहमत खान,अभिषेक शुक्ला,सुनील सोनी,संतोष पाल,श्रवन निषाद,मंशा राम निर्मलकर,अश्वनी वर्मा,चुड़ामनी साहु,देवेंद्र वर्मा एवं समस्त जिला कार्यकारिणी, मोर्चा प्रकोष्ट के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सञ्चालन चंद्रहास साहू जी ने किया।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0667847