Chhattisgarh

वर्ल्ड रेंजर्स डे पर राजधानी में जुटे प्रदेश भर के रेंजर्स

रायपुर जुलाई 31, 2023 । छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट रेंजर एसोशिएशन का होटल एम्पायर वी.आई. पी. रोड में रेंजर्स डे मनाया गया जिसमे प्रदेश भर के रेंजर्स उपस्थित हुए तथा अपने अनुभव का साझा किया उन्होंने बताया की वनों के संरक्षण संवर्धन की आवश्यक है यदि वन है तो संपूर्ण विश्व के जीव जंतु मानव जगत की सुरक्षा है बदलते परिवेश में ग्लोबल वार्मिंग का तापमान परिवर्तित हुआ है उसे ही वनों की सुरक्षा से सुरक्षित किया जा सकता है अखिल भारतीय राजपत्रित वन अधिकारी एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार मिश्रा ने आगे बताया कि वनों का लगातार हास हुआ है इसकी वजह से वन्य प्राणियों का जीवन भी सांसत में पड़ चुका है आए दिन वन्य प्राणी भूख प्यास और खाद्य पदार्थ की लालसा में अकाल मौत का ग्रास बन रहे है जिससे इनकी संख्या लगातार घट रही है वनों के संरक्षण के साथ साथ वन्य प्राणियों के संवर्धन की आवश्यकता है जिसका नैतिक दायित्व सभी रेंजर्स का कर्तव्य बनता है
राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा ने इस संदर्भ में प्रदेश के रेंजरों के समक्ष उपजी विसंगतियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डंडे के बल पर वनों की सुरक्षा सुनिश्चित नही की जा सकती काष्ठ माफिया तस्करों और शिकारियों से हमेशा दो चार होना पड़ता है ऐसे बहुत से पूर्व उदाहरण मिल चुके है जिसमे रेंजर अधिकारी अपनी जान दे कर कर्तव्यों का दायित्व निभाते हुए अपनी जान गंवा बैठे उन्होंने आगे कहा हम ऐसे अधिकारियों को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन करते है और बगैर संसाधन के विचलित हुए बगैर हमे अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना है और वनों की सुरक्षा के साथ वन्य प्राणियों की सुरक्षा भी अनिवार्य करना है विश्व रेंजर्स डे के इस अवसर पर प्रदेश भर के रेंजर्स सहित अखिल भारतीय राजपत्रित रेंजर एसोसिएशन के पदाधिकारी गण उपस्थित थे तथा बहुत से वक्ताओ ने कार्यक्रम को संबोधित अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर अध्यक्ष छग रेंजर्स एसोसिएशन रायपुर व्ही एन दुबे, श्री मिर्जा फिरोज बेग,महासचिव ने दिया मुख्य अतिथि की आसंदी से पी सी सी एफ श्री निवास राव ने संक्षिप्त उद्बोधन में उपस्थित समस्त रेंजर्स को वर्ल्ड रेंजर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत सी कमियां है जिसे भविष्य में दूर करने का प्रयास किया जाएगा वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य वन संरक्षक दिलराज प्रभाकर विशेष अतिथि के रूप में रायपुर वन मंडल अधिकारी विश्वेश झा उपस्थित थे राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार मिश्रा ने 4800 वेतनमान शासन से पहल करने की मांग रखी गई है जिसका समर्थन सभी पदाधिकारी उपाथित रेंजर्स ने किया।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0650042