Chhattisgarh

मतदान का अंतिम प्रतिशत 78.12 प्रतिवेदित : चित्रकोट विधानसभा में पुनर्मतदान नहीं

चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के अंतर्गत 21 अक्टूबर को मतदान के पश्चात मतदान का अंतिम प्रतिशत 78.12 प्रतिवेदित हो गया है। इस उप निर्वाचन के अंतर्गत हुए मतदान के पश्चात कहीं पर भी पुनर्मतदान की स्थिति निर्मित नहीं हुई है।
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के अंतर्गत मतदान का कार्य सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक और निष्पक्षतापूर्वक ढंग से संपादित करा लिया गया है। इस दौरान कहीं पर कोई भी अप्रिय घटना की स्थिति भी निर्मित नहीं हुई। सफलतापूर्वक ढंग से संपादित हुए मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनों को जगदलपुर के धरमपुरा स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। मतगणना का कार्य आगामी 24 अक्टूबर को होगा। मतगणना करने के लिए आवश्यक तैयारियां और प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0670441