Chhattisgarh कांग्रेस पार्टी

दीपक बैज नव नियुक्त छ. ग. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बरसते पानी में महापौर एजाज ढेबर ने किया भव्य स्वागत

रायपुर 15 जुलाई । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के राजधानी रायपुर पहुंचने पर महापौर एजाज ढेबर के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के बाहर रोड पर एक विशाल मंच बनाया गया था। श्री बैज के स्वागत के लिए बरसते पानी में महापौर एजाज ढेबर व उनके समर्थक बड़ी संख्या में मंच पर उपस्थित थे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के पहुंचने पर महापौर एजाज ढेबर के द्वारा ढोल बाजों के साथ फूल माला से उनका भव्य स्वागत किया गया और उनके समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए श्री बैज का स्वागत करने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर नंदू सिन्हा मोहम्मद मजीद फहीम राहुल शुक्ला मोहम्मद फहीम अशरफ प्रधान जे पी जगत दयासागर सदाशिव कल्पना सागर जे पी साहू गुड्डू साहू गीता डिंपल सत्या निधि देवकी चंदन दीप गोलू मोहम्मद आसिफ इमरान जैनुल जेपी साहू राजू वर्मा बाबू अन्ना निखत शम्मी तनवीर निक्की लक्ष्मी राव कुसुम निशा शर्मा निशा साहू चंदन दीप अमृता दीवान प्रमिता सरकार लक्ष्मी राव रानू वर्मा आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0648329