Chhattisgarh State

बस्तर सांसद दीपक बैज ने अपनी पत्नी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया है

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं के साथ-साथ नेताओं में भी भारी उत्साह दिख रहा है. बस्तर सांसद दीपक बैज ने अपनी पत्नी के साथ लोहंडीगुडा ब्लॉक के गाड़िया पोलिंग बूथ में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि हम 120 प्रतिशत जीत के लिए आश्वस्त है. शुरु से जीत के लिए मन कोई डाउट नहीं था. हम सिर्फ जनता के लिए काम कर रहे है. हमारी चित्रकोट की जनता हमारे लिए भगवान है. जनता अपना आशीर्वाद देगी और हम यह चुनाव भारी मतों से जीतेंगे. उन्होंने 30 हजार से अधिक वोटों से सीट जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के 9 महीने के कामकाज के बलबूते कांग्रेस चित्रकोट में जीतेंगे. उन्होंने कहा कि उपचुनाव जीतकर सांसद और विधायक मिलकर चित्रकोट का विकास करेंगे. हम दोनों की प्राथमिकता होगी से यहां का विकास करें. निश्चित रूप से उपचुनाव जीतकर हम चित्रकोट का विकास करेंगे.

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0669674