Chhattisgarh

राज्य हज कमेटी की सामान्य सभा आयोजित हुई

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान की अध्यक्षता में राज्य हज कमेटी की सामान्य सभा आयोजित हुई। बैठक में वार्षिक एक्शन प्लान अनुसार प्रदेश में हज व्यवस्थाओं का संपादन एवं राज्य से जाने वाले हज यात्रीयों को अधिक से अधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु हज व्यवस्थाओं का निर्धारण किया गया। बैठक में हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, सदस्य मौलाना कारी सैयद अशफाक अहमद अंजुम, मौलाना डॉ कारी इमरान अशरफी, मौलाना असगर मेहदी, श्री इमरान खान, श्री अफ़रोज़ अंजुम, श्री मोहम्मद इमरान, डॉ श्रीमती रुबीना अल्वी, श्री हाजी अब्दुल रज्जाक खान, सचिव श्री साजिद मेमन उपस्थित रहे।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0668363