रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में नन्हा मेहमान आया है। अब सीएम भूपेश दादा बन गए हैं। उनके बेटे चैतन्य को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। आज सुबह 10 बजे भिलाई के एक निजी अस्पताल में चेतन्य की पत्नी ने पुत्र रत्न को जन्म दिया।
इस मौके पर भूपेश बघेल अपने पौत्र से मिलने के लिए भिलाई पहुंचे। जानकारी के मुताबिक व अस्पताल में पहुंचें हुए है और अपने पौत्र को देखें। ट्वीट कर लोगों से साझा की यह बता
मैं दादा बन गया. पोता हुआ है. pic.twitter.com/WuZtZLqknx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2023
















Add Comment