Chhattisgarh

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत अब तक साढ़े सात हजार से अधिक मरीजों का उपचार

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत जांजगीर-चांपा जि़ले में अब तक 7,607 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित कर उनका उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बंजारे से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न विकास खंडों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर तक जिले के 207 हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। जिले के दूरस्थ गांवों में पूर्व में 59 शिविरों के आयोजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।इस लक्ष्य में 41 गांवों की वृद्धि कर अब जिले के दूरस्थ कुल 100 ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन गांवों में जिले के सभी विकास खंडों के चयनित गांव शामिल हैं। इनमें अकलतरा विकास खंड के 12, पामगढ़ 9, नवागढ़ 13,बम्हनीडीह 10, बलौदा 8 सक्ती 17, जैजैपुर 8, मालखरौदा11 और डभरा विकास खंड में 11दूरस्थ अंचल के ग्राम शामिल हैं। हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों में चिकित्सक,सहायक चिकित्सा अधिकारी, पर्यवेक्षक, महिला, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता,मितानीन,लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट,नेत्र सहायक, आदि अधिकारियों, कर्मचारियों की आवश्यकता अनुसार इन शिविरों में ड्यूटी लगाई जा रही है।हाट बाजार क्लिनिक योजना से जिले के दूरस्थ गांवों के लोगों को स्थानीय स्तर पर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0669587