Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा का कोरिया जिला में कार्यकारिणी का गठन हुआ

दिनांक 27 मई 2022 दिन शुक्रवार को पटना 84 परगना के ग्राम पंचायत परिसर पटना में छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा का बैठक छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा के उपाध्यक्ष बलिंदर प्रसाद आयाम जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा का विस्तार करते हुए कोरिया जिला में छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा का जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें पटना के पूर्व सरपंच श्री राकेश प्रताप सिंह जी – संरक्षक जिला कोरिया, श्री विजय सिंह पोया जी बैकुंठपुर – अध्यक्ष जिला कोरिया, श्री जगमोहन सिंह पेंद्रो जी सोरगा – कार्यकारिणी अध्यक्ष जिला कोरिया, श्री धनसाय सिंह मरावी जी मुरमा – उपाध्यक्ष जिला कोरिया, श्री चंद्र प्रकाश श्याम जी पटना – कोषाध्यक्ष जिला कोरिया, श्री महेंद्र सिंह पोया जी बिलारो – महा सचिव जिला कोरिया, श्री महंत सिंह मरकाम जी कसरा – अध्यक्ष युवा प्रभाग जिला कोरिया एवं श्रीमती प्रमिला सिंह पुषाम जी पटना – अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जिला कोरिया के पद पर उपस्थित गोंड समाज के सदस्यों द्वारा मनोनीत हुए। छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा का कोरिया जिला में जिला कार्यकारिणी गठन होने पर जिले भर के गोंड समाज में भारी उत्साह बना हुआ है।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0668443