Chhattisgarh

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में भित्तिचित्र एवं सभागार का किया अनावरण

रायपुर/२०२२/ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज संचालनालय सैनिक कल्याण, छत्तीसगढ़ एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर में भित्तिचित्र एवं सभागार का अनावरण किया। इस अवसर पर श्री साहू ने भूतपूर्व सैनिकों व इस क्षेत्र में निरंतर अपनी सेवा व सहयोग दे रहे पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया एवं पुरस्कार स्वरूप आर्थिक राशि भी प्रदान की। इस कार्यक्रम में बोर्ड के संचालक, भूतपूर्व सैनिकगण एवं उनके परिवारजन एवं सेवारत सैनिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0630621