Chhattisgarh कांग्रेस पार्टी

कांग्रेसियों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

रायपुर शहर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त विषयों को ध्यान में लेते हुए कारवाई की जाए। जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ,ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास ने जानकारी देते हुए बताया कि टिकरापारा, मठपुरैना, संतोषी नगर, भाटा गांव, उत्कल बस्ती में पट्टा वितरण को लेकर जो सर्वे का काम बचा हुआ है उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग के साथ-साथ रिन्यूअल कर नक्शा पास करने में दिक्कत आ रही है उसको दूर करने की मांग की गई है जिस क्षेत्र मे खदान है वहां भले ही नक्शा पास ना किया जाए लेकिन जहां 40 -50 वर्षों से लोग निवासरत है ऐसे ही स्थानों का नक्शा पास करना चाहिए निगम के कर्मचारी अधिकारियों द्वारा उनको घुमाया जाता है जो सही नहीं है। पात्र लोगों का नक्शा तुरंत पास क्या जाना चाहिए। अभी सबसे बड़ा जो मुद्दा सामने आए हैं वह है धर्म को लेकर राजनीति पदाधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा के दौरान धार्मिक आयोजन में झंडा बैनर सरकारी स्थानों का नहीं लगाने देने की मांग की है उसके लिए कलेक्टर परमिशन अनिवार्य करने की बात की गई है क्योंकि प्रदेश में ऐसी कई मामले हाल ही में सामने आए हैं जिससे माहौल खराब हुआ है। परमिशन के बाद ही झंडे का बैनर लगाने दिया जाना चाहिए साथ ही लगाने और हटाने दोनों के लिए व्यक्ति का चयन होना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के विवाद बचा जा सके।वही इस दौरान एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग,हामिद रजा सानु, योगेश साहू, राजा यादव, भूपेंद्र साहू, नवनीत साहू, किशोर श्रीवास आदि मौजूद थे।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0670778