Chhattisgarh

समय-सीमा में कार्य न पूर्ण करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर होगी कठोर कार्रवाई – मंत्री गुरू रूद्र

राज्य स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने आज राजधानी स्थित नीर भवन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने विगत माह में लिए समीक्षा बैठक के दौरान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जिलेवार अद्यतन जानकारी न मिल पाने के कारण अधिकारियों को पूर्ण जानकारी निश्चित समय-सीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। गुरू रूद्रकुमार ने हर दो माह में सभी वरिष्ठ अभियंताओं को विभागीय कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए थे ।

मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने अधिकारियों से प्राप्त अस्पष्ट जानकारी से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर तीनों परिक्षेत्र के राजीव गांधी नल जल योजना और मुख्यमंत्री नल जल योजना की संपूर्ण जानकारी एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने को कहा।

मंत्री गुरू रूद्र ने पूर्व में हुए बैठक में कहा था कि मिनीमाता अमृतधारा योजना से बीपीएल परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि योजना के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ इन वर्गों के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। विभाग में संचालित सभी पेयजल योजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण करें। विभाग को उपलब्ध आबंटन का शत्-प्रतिशत उपयोग किया जाए। नगरीय क्षेत्रों में स्वीकृत पेयजल योजनाओं को आवश्यकतानुसार प्राथमिकता क्रम से पूर्ण कराया जाए।

मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में मिनीमाता अमृत धारा योजना की अद्यतन प्रगति, विधायकों के प्रस्ताव अनुसार 15-15 नल-जल योजनाओं की डीपीआर बनाने, विधायकों के गृह ग्राम में नल जल योजना, एनआर डीडब्ल्यूपी के अंतर्गत अद्यतन व्यय की जिलेवार जानकारी, राजीव गांधी सर्वजल योजना के डीपीआर की स्थिति, मुख्यमंत्री चलित संयंत्र योजना के डीपीआर, सुपेबेड़ा समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत डीपीआर बनाने की अद्यतन प्रगति तथा गिरौदपुरी धाम समूह योजना की डीपीआर बनाने की कार्रवाई, चंदखुरी समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत डीपीआर की स्थिति, विभाग में लगने वाली सामग्री जैसे केसिंग पाइप, हैंडपंप सेट, राइजर पाइप, सबमर्सिबल पंप सेट, केबल वायर, सर्विस वायर इत्यादि के खरीदी की जिलेवार जानकारी, सोडियम हाइपोक्लोराइट फील्ड टेस्ट किट तथा केमिकल की जिलेवार क्रय की जानकारी चाही थी। उन्होंने अधिकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि 31 अक्टूबर तक सभी कार्य को पूरा कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अन्यथा संबंधित जिम्मेदार अधिकारी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी से कार्यों का समय-सीमा में सम्पादन करें।

इस अवसर पर विभाग के प्रमुख अभियंता श्री टी जी कोसरिया, रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता सहित कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0552388