National कांग्रेस पार्टी

सोनिया गाँधी की मोदी को सलाह एक देश एक दाम पर काम करें केंद्र, जिसका छत्तीसगढ़ कांग्रेस अल्पसंखयक विभाग ने किया समर्थन

रायपुर/कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया सोनिया गाँधी ने देश हित में इस कोरोना जैसी महामारी से राहत दिलाने के लिए कोरोना वेक्सीन के लिए दोहरी नीति न अपनाकर “एक देश एक़ दाम”की मांग करते हुए इसे तत्काल लागू किये जाने की मांग की है श्रीमती गाँधी की इस मांग का छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के चेयरमेन सैयद इम्तियाज़ हैदर ने समर्थन करते हुए कहा है की देश के लोग संकट के दौर से गुजर रहे है ऐसे में देश का मुखिया कारपोरेटरों के बारे में सोचे यह शोभा नहीं देता है आज देश को ज़रुरत है उदारता की न की दोहरे चरित्र की इस संकट के दौर में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बिना भेदभाव के सामंजस्य बैठाकर वेक्सीन के दामों पर निर्णय लेना चाहिए ताकि वेक्सीन के दामों में समानता बनी रहे ऐसा न करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के उन एक सौ पैतीस करोड़ लोगो के साथ छल कर रहे है जो आज विकट परिस्थियों से गुजर रहे है श्री हैदर ने आगे कहा की केंद्र को, राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन का एक ही दाम तय करके उदारता का परिचय देना चाहिए, श्री हैदर ने कहा कि ये एक जायज मांग है।”कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की देश हित में उठाई गयी इस मांग को मोदी सरकार को बगैर शर्त स्वीकार कर अधिसूचना जारी कर देना चाहिए। वैक्सीन नीति के बदलाव के बाद राज्य सरकारों पर अनावश्यक का बोझ बढ़ेगा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश की जनता के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान कर रही है वेक्सीन से बढ़ते बोझ से इन व्यवस्थाओ पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है अतः प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन सैयद इम्तियाज़ हैदर ने सोनिया गाँधी की मांग का समर्थन करते हुए तत्काल इस लागू किये जाने की मांग की है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0640803