Chhattisgarh COVID-19

महासमुंद जिले के राजस्व अधिकारियों द्वारा 20 ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड केअर यूनिट को दान

महासमुंद जिले में कोविड संक्रमण और मरीजो के बढ़ते संख्या को देखते हुए और लोगो को स्वास्थ्य सुविधा में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के विस्तार के लिए जिला मुख्यालय के वरिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी,के साथ महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सराईपाली के SDM तहसीलदार व नायब तहसीलदारो द्वारा जिला चिकित्सा विभाग के कोविड केअर सेंटरों को कुल 20 ऑक्सिजन सिलेंडर दान के रूप में उपलब्ध कराने की घोषणा किये है। यह सिलेंडर 200 पाउंड क्षमता वाला होगा जो मरीज के पूरे दिनभर के ऑक्सीजन पूर्ति के लिए पर्याप्त होगा। कोविड केअर सेंटरों में ऑक्सिजन व आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता बनाये रखने के लिए जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों के साथ साथ अब अधिकारी कर्मचारी वर्ग इस हेतु अपना सहयोग बढ़ा रहे है ताकि संक्रमित व जरूरतमंद लोगों का जीवनरक्षक इलाज हो सके।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0734982