Chhattisgarh

नाईट कर्फ्यू : रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में रात 9 के बाद घर से निकलने पर पाबन्दी, बन्द रहेंगी दुकानें

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, कलेक्टरों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा के बाद सख्ती का फैसला हुआ।
मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, कलेक्टरों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा के बाद सख्ती का फैसला हुआ। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर कलेक्टरों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप तत्काल फैसला लेने को कहा गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीनों जिलों के कलेक्टरों के साथ व्यापारिक संगठनों से भी की चर्चा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रविवार रात को हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रदेश के शहरों में आंशिक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला हुआ है। तय हुआ है कि रात 9 बजे के बाद सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाएंगे। लोगों को घर से बाहर निकलने की मनाही होगी। होटलों और रेस्टोरेंट से रात 10 बजे तक भोजन के होम डिलीवरी की सुविधा होगी। फैसले की जानकारी देते हुए कैबिनेट के प्रवक्ता और प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया, व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद तय हुआ है कि रात 9 बजे के बाद तमाम दुकानें, होटल और रेस्टोरेंट में 10 बजे तक खाना पार्सल किया जा सकेगा। रात 9 बजे के बाद नो मैंस लैंड हो जाएगा, किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। कृषि मंत्री ने कहा, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, बिलासपुर जैसे शहरों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर तत्काल प्रभावी उपाय करने के निर्देश हैं। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा के बाद उन्होंने कलेक्टरों को स्थानीय परिस्थितियाें के मुताबिक तत्काल निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना संक्रमण को रोकने में सबकी भागीदारी आवश्यक है। संक्रमण को रोकने में पहले की ही तरह हम सबको मिलकर काम करना होगा। मुख्यमंत्री ने कोरोना रोकथाम की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों और होम आइसोलेशन का नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0734592