Chhattisgarh COVID-19 Raipur CG कांग्रेस पार्टी

गिरीश दुबे की नयी टीम में मोहम्मद मजीद फहीम को फिर एक बार प्रवक्ता की ज़िम्मेदारी

रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे की नयी टीम में मोहम्मद मजीद फहीम को फिर एक बार प्रवक्ता की ज़िम्मेदारी सौपी गयी है ,नयी नियुक्ति पर मोहम्मद मजीद फहीम को पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बधाई मिल रही है, रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की नयी कार्य कारिणी मंगलवार 16 फरवरी को घोषित की गयी है नयी कार्य कारिणी में शहर अध्यक्ष गिरीश दूबे ने कई नए और पूराने चेहरों को मौका दिया है, संगठन के मीडिया विभाग में इस बार पांच प्रवक्ता बनाये गये है प्रवक्ता बनने पर मोहम्मद मजीद फहीम को बधाई देने वालो में हसन खान शाहरिक रईस खान नरेंद्र यादव कामरान अंसारी प्रशांत ठेंगड़ी अरुण जंघेल दाऊलाल साहू देव कुमार सुमीत दस नवीन चंद्राकर माधव साहू सहदेव व्यवहार सुनील भुआल अशोक ठाकुर सचिन शर्मा दीपा बग्गा शब्बीर खान शरण सिंह ठाकुर दीपटेश चटर्जी सलमान खान विक्रम बोय निर्मल पाण्डे य दीपक नायडू नीलकंठ जगत शकील खान सुमीत कुमार दीपक चौबे अतीक अहमद कुरेशी एजाज अहमद गौतम यादव नवीन केशरवानी कमलेश नाथवानी बाबा मसीह सागर वाकड़े जीतू हसरत खान जुनेद अस्सु भाई शामिल है।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0705924