Chhattisgarh COVID-19 National

राजकीय सम्मान के साथ अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा को दी गई अंतिम विदाई

नम आंखों से प्रदेशवासियों ने शिवनाथ नदी के महमरा घाट स्थित मुक्तिधाम में दी अंतिम विदाई

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस वर्किंग कमेटी से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मुकुल वासिनक ने श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी की ओर से पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री नितिन राउत भी हुए शामिल

रायपुर, 22 दिसंबर 2020/ अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा को पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनके गृह नगर दुर्ग के शिवनाथ नदी के महमरा घाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी गई। सुबह उनका पार्थिव शरीर नई दिल्ली से रायपुर लाया गया। जहां राजीव भवन में श्रद्धांजलि दी गई। जहां मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री वोरा के पार्थिव देह को कांधा देकर दुर्ग के लिए रवाना किए थे। दुर्ग के पद्मनाभपुर स्थित निवास में अंतिम दर्शन के उपरांत उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक और चाहने वाले शामिल हुए। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस वर्किंग कमेटी से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मुकुल वासिनक ने श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी की ओर से श्री वोरा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री नितिन राउत भी श्री वोरा के निवास पहुंचकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि श्री वोरा दुर्ग में हर घर के पारिवारिक सदस्य जैसे थे। सबसे उन्हें अपनापन था। उनकी सरलता, सहजता के सभी कायल रहते। उनका 20 दिसंबर को जन्मदिन था। इस दिन वे अस्पताल में थे, मैंने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने एवं तबियत पूछने फोन किया। वे तकलीफ में थे लेकिन उन्होंने जन्मदिन की बधाई स्वीकार की और अपना आशीर्वाद दिया। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ शासन के सभी कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित थे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा उपस्थित थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री श्री विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री प्रदीप चौबे, श्री भजन सिंह निरंकारी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शोकसभा में स्वर्गीय श्री वोरा के व्यक्तित्व को नमन किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय श्री वोरा के पुत्र एवं विधायक श्री अरुण वोरा एवं उनके परिवारजनों को ढांढस बधाई। दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे ने भी निवास स्थल पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्री वोरा की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के जनप्रतिनिधि और उनके चाहने वाले शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0505977