COVID-19 Economy

व्यावसायिक के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा

आलू-प्याज और खाद्य सामग्री के महंगाई के इस दौर में अब आम उपभोक्ताओं के घर की रसोई और महंगी हो गई है। व्यावसायिक सिलेंडरों के साथ ही घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी इजाफा हो गया है। मंगलवार को व्यावसायिक गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई। राजधानी रायपुर में इसकी कीमतों में 49 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही 665.50 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब आपको 715 रुपये में मिलेगा। साथ ही व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत भी 55 रुपये बढ़ गई है और अब यह 1400 रुपये में मिलेगा। गैस सिलेंडर की कीमतों में इतनी तेजी करीब छह महीने बाद आई है। बीते तीन महीनों से तो तेजी थी, लेकिन मामूली वृद्धि ही हो रही थी। पिछले महीने एक नवंबर से ही गैस सिलेंडर की डिलीवरी में ओटीपी का नियम लागू हो गया है। छत्तीसगढ़ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के संरक्षक अब्दुल हमीद हयात ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा बुधवार को की गई और नए दाम लागू हो गए है।
पेट्रोल 35 पैसा और डीजल 55 पैसे महंगा- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी रोजाना इन दिनों बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा रोजाना ही कीमतों में बदलाव किया जा रहा है। बीते तीन दिनों में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 55 पैसे महंगे हो गए है। बुधवार दो दिसबंर को राजधानी रायपुर में पेट्रोल 81.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.79 रुपये प्रति लीटर रहा। बाजार सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और बढ़ोतरी के ही संकेत बने हुए है।

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0498346