Chhattisgarh COVID-19

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा (CGPSC State Service Exam 2021) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनाइन आवेदन की प्रक्रिया psc.cg.gov.in पर 14 दिसंबर 2020 से शुरू होगी। ग्रुप ए और ग्रुप बी की कुल 143 वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2021 है। सीजीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 14 फरवरी 2021 को दो सेशन (सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5) में होगा। मुख्य परीक्षा 18, 19, 20, व 21 जून को तय की गई है।
वैकेंसी डिटेल
राज्य सिविल सेवा – 30
राज्य पुलिस सेवा – 6
छत्तीसगढ़ फाइनेंस सर्विस – 15
फूड ऑफिसर / असिस्टेंट डायरेक्टर – 1
राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर – 5
जिला एक्साइज ऑफिसर – 4
असिस्टेंट डायरेक्टर – 3
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 2
चीफ म्यूनिसिपल ऑफिसर- 6
चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर – 4
छत्तीसगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस – 15
नायाब तहसीलदार – 20
एक्साइज सब इंस्पेक्टर – 17
डिप्टी रजिस्ट्रार – 1
असिस्टेंट इंस्पेक्टर – 10
असिस्टेंट जेल ऑफिसर – 14
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री।
आयु सीमा 21 से 28 वर्ष । राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आयु की अधिकतम सीमा में छूट मिलेगी। सबसे पहले प्रारंक्षिक परीक्षा (प्रीलिम्स) होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (मेन्स) के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 14 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 12 जनवरी 2021
प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि (CGPSC State Service Prelims 2021) – 14 फरवरी 2021 मेन्स परीक्षा की तिथि – (CGPSC State Service Mains 2021) – 18, 19, 20 व 21 जून 2021

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0499412