Digital Internet Mobile Technology

मैसेज की सुरक्षा पर दिया बयान WhatsApp ने

Whatsap Advance search

WhatsApp की तरफ से दावा किया गया है कि इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो व्यक्तियों के बीच होने वाले चैट को कोई तीसरा व्यक्ति नहीं पढ़ सकता है। WhatsApp ने मैसेज की सुरक्षा को लेकर नया बयान दिया है। इसमें दावा किया गया है कि मैसेज किस स्थिति में डिलीट हो जाता है। कंपनी का कहना है कि मैसेज की डिलीवरी होते ही वह मैसेज वाट्सएप के सर्वर से डिलीट हो जाता है। अगर किसी व्यक्ति के ऑफलाइन होने की वजह से किसी मैसेज की डिलीवरी नहीं होती है तो वह अधिकतम 30 दिनों तक सर्वर पर रहता है। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स को लेकर उठे विवाद के बीच सालों पुराने वाट्सएप चैट ने कई परतें खोल दी थीं। तफ्तीश में जहां यह वरदान साबित हुआ वहीं यह सवाल भी खड़े होने लगे कि वाट्सएप कितना सुरक्षित है। मुंबई घटना में वाट्सएप चैट की जानकारी के बारे में पूछे जाने पर कंपनी कहना था कि फोन या डिवाइस की संचालन प्रणाली इस बात को तय करती है कि उस डेवाइस पर चलने वाले एप से जुड़ी सूचना को कैसे स्टोर करना है। वाट्सएप भी उस डिवाइस के निर्माता की संचालन प्रणाली के दिशा-निर्देश का पालन करती है। इस बाबत वाट्सएप की तरफ से दावा किया गया है कि इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो व्यक्तियों के बीच होने वाले चैट को कोई तीसरा व्यक्ति नहीं पढ़ सकता है।
आ गया Whatsapp का नया अपडेट, इन स्टेप को करें फॉलो– Whatspp ने भारत में नया एडवांस सर्च (Advance Search) फीचर का अपडेट जारी कर दिया गया है। इस सर्च फीचर से यूजर्स को Whatsapp पर फाइल, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट सर्च करना आसान हो जाएगा। अभी तक WhatsApp पर आने वाली फाइल, वीडियो या अन्य दस्तावेज को सर्च करने के लिए यूजर्स को ऐप से बाहर निकलकर जाना होता था। लेकिन Whatsapp के नए अपडेट से यूजर्स को काफी सुविधा हो जाएगी।
क्या होगा नया बदलाव – WhatsApp के नए अपडेट से सर्च बार में टाइप करते ही फोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो, डॉक्यूमेंट के ऑप्शन खुल जाएंगे। इससे यूजर्स किस चीज को सर्च करना चाहते हैं, उसका चुनाव कर सकेंगे। इससे किसी भी चीज को आसानी से सर्च किया जा सकेगा। इससे अब यूजर्स को WhatsApp पर लंबा स्कॉल नही करना पडेगा। बस आपको सर्च बॉक्स में जाकर फाइल का नाम टाइप करना होगा और उसके आइकन पर टैप करना होगा।
कैसे कर पाएंगे यूज – Whatsap Advance search फीचर का अपडेट जारी कर दिया गया है। अगर आपके WhatsApp में इस फीचर का अपडेट नही मिला है, तो सबसे पहले आपको अपने Whatsapp को Google Play Store से अपडेट करना होगा। बता दें कि फिलहाल यह फीचर एंड्राइड यूजर्स के लिए होगा। भारत में Whatspp का नया अपडेट सबसे पहले Whatsapp Business अकाउंट यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। ऐसे में अगर Google Play Store अपडेट के बाद भी आपको नया फीचर अपडेट नही मिला है, तो आपको नए अपडेट के लिए थोडा इंतजार करना पड़ सकता है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0508563