Chhattisgarh COVID-19 New Dehli

E-inauguration of Regular flights from Jagdalpur to Raipur and Hyderabad

A new chapter of development has begun in Bastar with inauguration of air travel services- Chief Minister Baghel

Bastar to take a new leap in progress

Raipur, 21 September 2020

Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel did the e-inauguration of 72-seat regular flight service from Jagdalpur to Raipur and Hyderabad today from his residence office. Now people of Bastar would be able to avail the regular flights from Jagdalpur based Ma Dantewashwari Aiport to Raipur and Hyderabad. Ministers, MPs, Parliamentary Secretary, MLAs and public representatives of Bastar region along with senior administrative officials attended the inaugural programme via video conferencing.
Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel said in his address to the programme that with inauguration of air services from Jagdalpur, we have unleashed major opportunities and possibilities for development of Bastar Division. On the occasion, Chief Minister mentioned in detail about various efforts made to connect Bastar through air services. He said that Government has been making consistent efforts to benefit the people of Bastar with air travel services. Our Government successfully received permission for flight services from DGCA New Delhi on March 02, 2020, as a result of which Alliance Air Bastar (Associate company of Air India) has started flight services from Jagdalpur today.
Chief Minister said that it would take only one hour to reach from Bastar to Raipur and Hyderabad via flight. And from Hyderabad, one can travel to any place in the world. Presently, it takes 6 hours to reach from Bastar to Raipur by road and nearly 12 hours to reach Hyderabad by road. Now in case of medical emergencies, people of Bastar will be able to reach Raipur,Vishakhapatnam or Hyderabad via flight within an hour. Doctors from metro cities will be able to visit Bastar and provide their expert medical services. Flight services will also promote Bastar Tourism, attracting tourists from across the world.
Chief Minister said that commencement of air services will also help in development of Banking and telecomm sector in Bastar Division. Administrative team of Centre and State Government will be able to travel quickly to Bastar under special circumstances. Youth in Bastar will be able to avail higher education facilities. Businessmen in Bastar will be largely benefitted by the flight services. Art, culture, sports, theatre and other cultural events can be successfully organized now as celebrities will be able to reach Bastar conveniently. This will also unleash plethora of employment opportunities for people of Bastar Jagdalpur. It will lead to extensive growth and expansion in employment-oriented sectors such as business, education, medical science, tourism etc. In the same sequence, ‘Amcho Bastar Canteen’ is being opened at the airport terminal. This canteen would be run by naxal-affected families. Many such initiatives will be taken in future as well, to provide best possible employment opportunities to young talents.
Chief Minister also inaugurated the ‘Aamcho Bastar Canteen’ on the occasion. People from various parts of Bastar region thanked Chief Minister for commencing the flight services from Jagdalpur to Raipur. Ministers- Mr. Ravindra Choubey, Mr. TS Singhdeo, Mr. Tamradhwaj Sahu, Mr. Mohammad Akbar, Dr Premsai Singh Tekam, Mr. Kawasi Lakhma, Mr. Jaisingh Agrawal, Bastar MP Mr. Deepak Baij, Chairman Bastar Development Authority Mr. Lakheshwar Baghel, Parliamentary Secretary Mr. Rekhchand Jain, MLA Mr. Chandan Kashyap, Chhattisgarh Fishery Board Chairman Mr. MR Nishad, Mayor Jagdalpur Mrs. Shakuntala Sahu and other public representatives attended the inaugural programme online and thanked Chief Minister meeting this lond-pending demand.
On the occasion, Union Aviation Minister for State Mr. Hardeep Singh Puri said in his message that commencement of air travel services will promote tourism and development in Jagdalpur Bastar. He said that Bastar art and culture has its unique identity. On the occasion, Mr. Puri gave detailed information about the action plan for expansion of Raipur airport, and efforts being made to develop Jagdalpur and Ambikapur airport under Udaan Yojana. He congratulated the people of Bastar and Chhattisgarh, on behalf of Airport Authority, Air India’s associate company Alliance Air, State Government.

Foundation of Jagdalpur airport was laid in year 1939
Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel said that the foundation of Jagdalpur airport was laid in year 1939 during British rule, before the second world war. On March 13, 1953, the first Prime Minister of India Pt Jawahar Lal Nehru had visited this ‘Jahaaj Bhata’ of Bastar. Besides,great personas such as Ex-President Dr Rajendra Prasad, Dr APJ Abdul Kalam, Dr Pratibha Patil and Ex-Prime Minister Mrs. Indira Gandhi, Mr. Morarji Desai, Mr. VP Singh, Mr. Atal Bihari Vajpayee had also visited this place. On March 20, 1988, ‘Vayudoot Seva’ from Jagdalpur to Bhopal was started by the then Chief Minister Mr. Motilal Vora. Mr. Vora had travelled via flight from Bhopal to Jagdalpur with his cabinet ministers.

Jagdalpur Airport to be known by the name of Ma Danteshwari

Chhattisgarh Government has named Jagdalpur Airport by the name of Devi Ma Danteshwari. This airport has been developed over 57.6 hectares of area in Jagdalpur. The air strip here is 1704 m long and 30 m wide. The basic facilities at the airport will be looked after by PWD, Chhattisgarh Government, while air traffic control will be managed by Airport Authority of India. In this airport, flights with seating capacity of 72 are being operated. Passenger flights will take off from Hyderabad at 9am and reach Raipur at 12 noon, via Jagdalpur. For the return, this flight will take off from Raipur at 12.30, reach Jagdalpur by 1.35pm and land in Hyderabad around 3.40pm. These flights will be operated daily, and ticket booking will be facilitated by Air Alliance Website, app, and ticket counter. Air fare for these flights has also been kept minimum, so that maximum number of people get to avail this service. Fare for Hyderabad to Jagdalpur flight is Rs 1405 only and that for Jagdalpur to Raipur flight is Rs 1270 only.

हवाई सेवा के शुभारंभ से बस्तर के विकास का नया अध्याय शुरू: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

जगदलपुर से रायपुर एवं हैदराबाद नियमित विमान सेवा शुरू

विकास के क्षेत्र में बस्तर अब भरेगा नयी उड़ान

रायपुर, 21 सितम्बर 2020 / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां अपने निवास कार्यालय से बस्तर जगदलपुर से रायपुर एवं हैदराबाद की हवाई यात्रा के लिए 72 सीटर नियमित विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया। जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से अब बस्तरवासियों को हवाई मार्ग से रायपुर एवं हैदराबाद आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा। विमान सेवा के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण, सांसद, संसदीय सचिव, विधायकगण सहित बस्तर अंचल के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि जगदलपुर से विमान सेवा की शुरूआत कर हम बस्तर को बड़ी संभावनाओं से जोड़ रहे हैं, जो पूरे बस्तर संभाग के विकास को नया आयाम देगी। उन्होंने इस मौके पर बस्तर को हवाई सेवा से जोड़ने के प्रयासों का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि बस्तरवासियों को उड़ान सेवा का लाभ देने हेतु शासन लगातार प्रयत्नशील रहा है। हमारी सरकार के प्रयासों से 02 मार्च 2020 को डीजीसीए नई दिल्ली से विमान उड़ान हेतु अनुमति प्राप्त करने में सफलता मिली, जिसके परिणाम स्वरूप आज से एयर इंडिया की सहायक कम्पनी एलायंस एयर बस्तर में उड़ान सेवा प्रारंभ कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से बस्तरवासियों को विकास के प्रत्येक क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा। बस्तर से रायपुर एवं हैदराबाद की यात्रा का समय केवल एक घंटा लगेगा। हैदराबाद से आगे विश्व में कहीं भी जाया जा सकता है। वर्तमान में सड़क मार्ग से रायपुर की यात्रा 06 घंटे में पूरी होती है तथा हैदराबाद की यात्रा लगभग 12 घंटे में पूरी होती है। यात्रा के दौरान घाटियां एवं दुर्गम रास्ता भी पार करना होता है । बस्तर के लोग विषम परिस्थिति में चिकित्सा हेतु रायपुर, विशाखापटनम या हैदराबाद जैसे महानगर की हवाई यात्रा से जल्द से जल्द पहुंच सकेंगे तथा महानगरों के चिकित्सक, हवाई सेवा का लाभ लेकर बस्तरवासियों को आधुनिक चिकित्सा बस्तर में आसानी से दे सकेेंगे । विमान सेवा के प्रारंभ होने से बस्तर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश – विदेश के लोगों को बस्तर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की जानकारी प्राप्त होगी। पर्यटक बस्तर की यात्रा आसानी से कर सकेंगे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से बस्तर संभाग में बैंकिंग, टेलीकॉम सेक्टर, एनएमडीसी, बचेली, किरन्दुल, नगरनार तथा केंद्र एवं राज्य शासन के प्रशासनिक अमला को विशेष परिस्थिति में त्वरित यात्रा की सुविधा होगी। बस्तर के युवाओं को आधुनिक शिक्षा, उच्च शिक्षा के लिये जाने हेतु व्यापक सुविधा प्राप्त होगी। बस्तर के व्यापारियों को हर तरह की सेवा हेतु विशेष लाभ मिलेगा। बस्तर में कला, संस्कृति, खेल, रंगमंच एवं अन्य क्षेत्र की हस्तियों के आगमन होने से बड़े आयोजन सफलतापूर्वक अल्प समय में पूरे किये जा सकेंगे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर जगदलपुर से यात्री विमान सेवा प्रांरभ होने से क्षेत्र के स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अनेक अवसर खुलेंगे। व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन जगत के अतिरिक्त अन्य सभी रोजगारोन्मुखी क्षेत्र में व्यापक विकास एवं विस्तार होगा । इसी कड़ी में एयरपोर्ट टर्मिनल में आमचो बस्तर कैन्टीन की शुरूआत की जा रही है । कैन्टीन का संचालन नक्सल समर्पित परिवार के सदस्यों के द्वारा किया जायेगा । भविष्य में ऐसी अनेक पहल हम करेंगे, जिससे युवा प्रतिभाओं को रोजगार के रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो ।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एयरपोर्ट जगदलपुर में आमचों बस्तर केन्टीन का भी शुभारंभ किया। जिला प्रशासन जगदलपुर के सौजन्य से जगदलपुर से रायपुर पहली बार हवाई यात्रा कर रहे बस्तर अंचल के विभिन्न क्षेत्रों के रहवासियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जगदलपुर से विमान सेवा शुरू करने और उन्हें हवाई यात्रा का सुअवसर प्रदान करने के लिए आभार जताया। हवाई सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग के माध्यम से जुड़े मंत्री सर्वश्री रविन्द्र चौबे, टी.एस. सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, जयसिंह अग्रवाल, बस्तर के सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, विधायक श्री चंदन कश्यप, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमआर निषाद, जगदलपुर की महापौर श्रीमती शकुंतला साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जगदलपुर से विमान सेवा शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि आपके प्रयासों से बस्तरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है और आपके प्रयास से बस्तर विकास की ओर तेजी से अग्रसर है।
इस मौके पर केन्द्रीय विमानन राज्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पूरी ने अपने संदेश में कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से जगदलपुर बस्तर में पर्यटन एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बस्तर की कला-संस्कृति का अपना महत्व है। उन्होंने इस मौके पर उड़ान योजना के माध्यम से जगदलपुर, अम्बिकापुर एयरपोर्ट के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास और रायपुर एयरपोर्ट के विस्तार की कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने जगदलपुर को विमान सेवा से जोड़े जाने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी,एयर इंडिया की सहायक कम्पनी अलायंस एयर, राज्य शासन, छत्तीसगढ़ एवं बस्तरवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
1939 में रखी गई थी जगदलपुर एयरपोर्ट की नींव
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि जगदलपुर एयरपोर्ट की नींव सन् 1939 में द्वितीय विश्व युद्व के पूर्व ब्रिटिश काल में रखी गयी थी, तब इसे जहाज भाटा के नाम से जाना जाता था। 13 मार्च 1953 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू ने भी बस्तर के इस जहाज भाटा में अपना कदम रखा था। इसके अतिरिक्त पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 राजेंद्र प्रसाद, डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम, डॉ प्रतिभा पाटिल एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी, श्री मोरारजी देसाई, श्री व्ही0पी0सिंह, श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी जैसी महान विभूतियां भी इस पावन धरा में कदम रख चुकी हैं। 20 मार्च 1988 को जगदलपुर से भोपाल के बीच वायुदूत सेवा के नाम से उड़ान की शुरूआत तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा ने की थी। श्री वोरा जी, अपने मंत्रीमंडल के सदस्यों के साथ प्रथम यात्रा भोपाल से जगदलपुर के लिये की थी। जगदलपुर एयरपोर्ट का उपयोग सामरिक कार्यों के लिये किया जाता रहा है ।
मां दन्तेश्वरी के नाम से जाना जाएगा जगदलपुर एयरपोर्ट
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जगदलपुर एयरपोर्ट का नामकरण अंचल की आराध्य देवी माँ दन्तेश्वरी के नाम से किया गया है। मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर कुल 57.6 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में स्थापित है। एयर स्ट्रिप की लम्बाई 1704 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है। एयरपोर्ट के आधारभूत सुविधाओं का प्रबंधन लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किया जा रहा है। एयरपोर्ट में एयर ट्रॅिफक कंट्रोल का प्रबंधन एयरपोर्ट एथॉरिटी आफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। एयरपोर्ट में 72 सीटर यात्री क्षमता वाली हवाई जहाज को संचालित किया जा रहा है। यात्री विमान सुबह 9 बजे हैदराबाद से उड़ान भरकर जगदलपुर होते हुए दोपहर 12 बजे तक रायपुर पहुंचेगा। वापस हैदराबाद के लिए यह विमान रायपुर से 12.30 बजे उड़ान भरकर 1.35 बजे जगदलपुर पहंुचेगा और वहां से 2.05 बजे उड़ान भरकर 3.40 बजे हैदराबाद पहंुचेगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बताया कि बस्तर के लोगों की सुविधा हेतु विमानों की उड़ान प्रतिदिन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। टिकट की बुकिंग एलायंस एयर के वेबसाईट, ऐप एवं टिकट काउण्टर के माध्यम से किया जा सकता है। यात्री किराया भी न्यूनतम रखा गया है, जिसे आसानी से वहन किया जा सकता है। हैदराबाद से जगदलपुर का 1405 रूपये जगदलपुर से रायपुर का टिकट 1270 रूपये मात्र है। आम नागरिक कम खर्चे में आसानी से हवाई यात्रा का लाभ ले सकते हैं। हमारी सरकार प्रांरभ से ही बस्तर के सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्पित रही है। हम बस्तर की पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए बहुआयामी प्रयास कर रहे हैं।

रेत उत्खनन पट्टा की नीलामी 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक

सूरजपुर 21 सितम्बर 2020 / खनिज शाखा जिला सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत, उत्खन्न एवं व्यवसाय, नियम, 2019 के नियम-6 के तहत् नीलामी (रिवर्स ऑक्षन) के माध्यम से रेत खदान समूहों के अन्तर्गत रेत उत्खनन पट्टा आंबटन किया जाना है, जिस हेतु अर्हता प्राप्त बोलीदार नीलामी में 08 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2020 तक भाग ले सकते हैं। इच्छुक बोलीदार खदानों का आंबटन हेतु निविदा की नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.chhattisgarhmines.gov.in, www.surajpur.nic.in तथा कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा, सूरजपुर संबंधित ग्राम, जनपद, जिला पंचायत भवन के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते हैं।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509136