Chhattisgarh COVID-19 National New Dehli Raipur CG

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति-पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया

दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का आज दिल्ली के आर्मी रिसर्च और रेफरल अस्पताल में निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी। प्रणब लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। पूर्व राष्ट्रपति 84 साल के थे। प्रणब 2012 से 2017 तक भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रहे। प्रणब मुखर्जी को 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। प्रणब दादा का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के मिरिटी गांव में हुआ था।

प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा कि प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनका जाना एक युग का अंत है। प्रणब मुखर्जी ने देश की सेवा की, आज उनके जाने पर पूरा देश दुखी है।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, असाधारण विवेक के धनी, भारत रत्न श्री मुखर्जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम था। 5 दशक के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में, अनेक उच्च पदों पर आसीन रहते हुए भी वे सदैव जमीन से जुड़े रहे। अपने सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे सर्वप्रिय थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा देश शोक में है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वह राजनीतिक स्पेक्ट्रम के पार और समाज के सभी वर्गों द्वारा प्रशंसित थे।’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया है।

छत्तीसगढ़ के मंत्री साहू ने कहा भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुख हुआ। वह एक अभूतपूर्व नेता और एक दूरदर्शी विचारक थे, जिन्हें सभी राजनीतिक पार्टियों में अपार सम्मान मिला।

Extremely sad to hear the sudden demise of Former President of India Shri #PranabMukherjee.
He was a phenomenal leader & a visionary thinker who received immense respect across all the political spectrum. Heartfelt condolences to the family! https://t.co/XWTTDdRkIr

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0508177