Chhattisgarh COVID-19 National New Dehli Raipur CG

Chhattisgarh is leading in implementation of welfare schemes for farmers, poor, tribal people and people in need: MP Rahul Gandhi

We are turning the dreams of Rajiv Gandhi into reality: Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel

Amount of Rs 1737.50 crore released for farmers, forest dwellers and dung sellers on occasion of Rajiv Gandhi Jayanti

19 lakh farmers received the second installment of Rs 1500 crore under Rajiv Gandhi Kisaan Nyay Yojana

Bonus worth Rs 233 crore distributed to tendupatta collectors

Godhan Nyay Yojana: Second payment of Rs 4 crore 50 lakh transferred to dung sellers

Raipur, 20 August 2020

Chhattisgarh is a leading state in terms of implementing welfare schemes for farmers, poor people, tribal people and people in need. He praised Chhattisgarh Government’s works for betterment and well-being of all sections. Mr. Rahul Gandhi was addressing the programme organized for transfer of Rs 1737.50 crore to the bank accounts of farmers, tendupatta collectors and dung sellers, via video conferencing.
MP Mr. Rahul Gandhi further said that our government is committed to protect the interest of farmers, poor, tribals and labourers. No nation can progress without protecting the interests of these sections of the society. In Chhattisgarh, State Government is working dedicatedly for welfare of these sections. Presently, the country has two economies- the organized economy that includes major companies and the unorganized economy that includes farmers, labourers, small shopkeepers, and crores of poor people, said Mr. Rahul Gandhi.
On the occasion, Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel said in his address to the programme that we are turning the dreams of Rajiv ji into reality through various schemes and programmes for farmers, villagers, labourers and tribal people in the state. On the occasion, Ex-Chief Minister of undivided Madhya Pradesh Mr. Motilal Vora, Rajya Sabha Member Mr. PL Puniya attended the programme online.
At the onset, Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel and Ministers paid tribute to Ex-Prime Minister late Mr. Rajiv Gandhi by garlanding his oil-painting. Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel further said that Shri Rajiv Gandhi had the dream of taking the country to a new height of development. Information-revolution, computer, voting rights from age of 18 years, panchayat-raj system and welfare of Scheduled Castes and Scheduled Tribes are some of the important contributions of late Shri Rajiv Gandhi. Mr. Baghel said that the amount transferred to the bank accounts of beneficiaries today includes Rs 1500 crore as second installment of Rajiv Gandhi KIsaan Nyay Yojana, Rs 4 crore 50 lakh under Godhan Nyay Yojana and Rs 232.81 crore as bonus for tendupatta collection. Rajiv Gandhi Kisaan Nyaya Yojana was commenced on May 21. 2020 on martyrdom day of Shri Rajiv Gandhi and on the same day first installment of Rs 1500 crore was transferred directly to the accounts of 19 lakh farmers. Chhattisgarh Government will be providing total Rs 5750 crore as grant aid to farmers under the scheme in four installments.
Chief Minister said that under Godhan Nyay Yojana, state government is procuring cow dung at the rate of Rs. 2 per kg. The scheme was started on July 20, the day of the Hareli festival. State Government has decided to make payments against dung procurement under the scheme every 15 days. Today, the second payment of Rs 4 crore 50 lakh has been made to 77 thousand 97 dung vendors, villagers and cattle rearers in the programme. Earlier on August 5, an amount of Rs. 01 crore 65 lakh was paid to the dung vendors under this scheme. Chief Minister said that the dung procured at gauthans is being utilized to make vermicompost, for which self-help groups are being provided training. As on August 15, more than 03 lakh quintals worth of 06 crore 17 lakh dung have been purchased in the state.
Chief Minister Mr. Baghel said that Godhan Nyaya Yojana is the priority scheme of Chhattisgarh Government. He said that when the scheme was launched, cow dung was being purchased in only 2400 gauthans of the state. Within a month, the scheme has been expanded to 4400 gauthans across the state. Dung procurement has been started in all these gauthans. He said that more than 71 percent of the landless villagers comprise of cow dung in the Gothans. Chief Minister said that chief objective of Godhan Nyay Yojana is to generate more employment. We are developing Gauthans as livelihood centers. An acre of land has been reserved for industrial activities, where small industry businesses can be operated according to local conditions.
Chief Minister said that the Godhan Nyaya Yojana will promote conservation of animals, environmental hygiene, increase in income of farmers, put an end on crop grazing and will also encourage organic farming. He said that as per the vision of former Prime Minister late Smt. Indira Gandhiji, Chhattisgarh has begun to move towards the White Revolution with this scheme.
Chief Minister Mr. Baghel said that Tendu patta collectors of the state have been given a bonus of Rs 233 crore today. Earlier, a remuneration of Rs 371 crore was disbursed in year 2018. This has led to a 60 percent increase in the income of 12 lakh tendu leaf collectors. He said that we have kept the promise of procuring Tendupatta at the rate of Rs 4000 per standard bag. Referring to State Government’s Shaheed Mahendra Karma Tendupatta Collectors Social Security Scheme, Chief Minister said that under this scheme, tendupatta collectors will be provided benefits of insurance. In case of accident and death, the amount would be paid to the aggrieved families under the scheme within one month.
On this occasion, Assembly Speaker Dr. Charandas Mahant, Home Minister Mr. Tamradhwaj Sahu, Agriculture Minister Mr. Ravindra Chaubey, Panchayat and Health Minister Mr. TS Singhdeo, School Education Minister Dr. Premsai Singh, Urban Administration Minister Dr. Shiv Kumar Dahria, Industry Minister Mr. Kawasi Lakhma, Women and Child Development Minister, Mrs. Anila Bhendia, Public Health Engineering Minister Guru Rudra Kumar, Higher Education Minister Mr. Umesh Patel, Revenue Minister Mr. Jaysingh Agarwal, Chief Secretary Mr. R.P. Mandal, Additional Chief Secretary Mr. Subrat Sahu and Mr. Amitabh Jain, Principal Secretaries, Secretaries and Senior Administrative Officers of various departments were present.

किसानों, गरीबों, आदिवासियों एवं जरूरतमंदों की मदद की योजनाओं के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ अग्रणी : सांसद राहुल गांधी

राजीव जी के सपनों को पूरा कर रहे हैं: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

राजीव गांधी जी की जयंती पर राज्य के किसानों, वनवासियों और गोबर
विक्रेताओं को 1737.50 करोड़ की राशि जारी

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के 19 लाख किसानों को मिली
1500 करोड़ रूपए की दूसरी किश्त

तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिला 233 करोड़ रूपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक
गोधन न्याय योजना: गोबर विक्रेताओं को 4 करोड़ 50 लाख रूपए
का दूसरा भुगतान

रायपुर, 20 अगस्त 2020 सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि किसानों, गरीबों, आदिवासियों एवं जरूरतमंद लोगों की मदद की योजनाओं के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में सभी वर्गाें की भलाई और बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्याें की प्रशंसा की और इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित मंत्रीगणों को बधाई दी। श्री राहुल गांधी आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर यहां मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में राज्य के किसानों, तेंदूपत्ता संग्राहकों और गोबर विक्रेता ग्रामीणों के खाते में 1737.50 करोड़ रुपए की राशि के अंतरण के लिए आयोजित समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे।
सांसद श्री राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारी सरकार किसानों, गरीबों, आदिवासियों, मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है। छत्तीसगढ़ राज्य में इन वर्गों की भलाई के लिए राज्य सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम किसानों, गरीबों, आदिवासियों, मजदूरों के हितों की रक्षा इसलिए करते हैं, क्योंकि हम समझते हैं कि हिंदुस्तान को आगे ले जाने वाले यही लोग हैं। इनके हितों की रक्षा किए बिना देश आगे नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में दो अर्थव्यवस्थाएं हैं एक संगठित अर्थव्यवस्था, जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं, दूसरी असंगठित अर्थव्यवस्था, जिसमें हमारे किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार और लाखों-करोड़ों गरीब लोग हैं। हमारी सरकारें दोनों अर्थव्यवस्थाओं में संतुलन बनाकर काम करती हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य में किसानों, ग्रामीणों, मजदूरों एवं आदिवासियों को विभिन्न योंजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से मदद पहुंचाकर हम राजीव जी के सपनों को साकार करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। इस समारोह में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा, राज्यसभा सांसद श्री पी.एल पुनिया भी ऑनलाइन शिरकत की।
समारोह के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं मंत्रीगणों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के तैल-चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी ने देश को नयी ऊंचाइयों में ले जाने का सपना देखा था। संचार-क्रांति, कंप्यूटर, 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार, पंचायत-राज की स्थापना और अनुसूचित जाति-जनजाति के कल्याण के लिए वे लगातार काम करते रहे। श्री बघेल ने बताया कि आज अंतरित की जा रही राशि में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दूसरी किस्त के 1500 करोड़ रुपए, गोधन न्याय योजना के 4 करोड़ 50 लाख रुपए और तेंदूपत्ता संग्राहकों के प्रोत्साहन पारिश्रमिक के 232.81 करोड़ रुपए शामिल हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत 21 मई 2020 को श्री राजीव गांधी की शहादत पुण्यतिथि के अवसर पर की गई थी। उसी दिन पहली किस्त के 1500 करोड़ रुपए 19 लाख किसानों के खातों में सीधे अंतरित किए गए थे। छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना के तहत किसानों को चार किश्तों में 5750 करोड़ रुपये की आदान सहायता राशि दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत राज्य शासन द्वारा दो रूपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। इस योजना की शुरुआत 20 जुलाई हरेली पर्व के दिन से की गई थी। योजना के तहत क्रय किए जा रहे गोबर का भुगतान 15-15 दिवस के भीतर किये जाने का निर्णय लिया गया था। आज 77 हजार 97 गोबर विक्रेता ग्रामीणों एवं पशुपालकों को 4 करोड़ 50 लाख रुपए का दूसरा भुगतान किया गया है। इससे पूर्व 5 अगस्त को इस योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को 01 करोड़ 65 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठानों में क्रय किए जा रहे गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण होगा। इसके लिए स्व सहायता समूहों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी। 15 अगस्त तक राज्य में 06 करोड़ 17 लाख मूल्य का 03 लाख क्विंटल से ज्यादा गोबर खरीदा जा चुका है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा गोधन न्याय योजना को सर्वाधिक महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब योजना की शुरुआत हुई थी, तब केवल 2400 गौठानों में गोबर खरीदा जा रहा था। मात्र एक माह के भीतर आज 4400 गौठानों में गोबर की खरीदी होने लगी है। उन्होंने कहा कि गौठानों में गोबर बेचने वालों में 71 प्रतिशत से अधिक भूमिहीन ग्रामीण शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोधन न्याय योजना रोजगार बढ़ाने वाली योजना है। गौठानों को हम आजीविका केंद्र के रूप में विकसित कर रहे हैं। यहां एक एकड़ जमीन औद्योगिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित की गई है, जहां स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार छोटे उद्योग धंधों का संचालन किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोधन न्याय योजना से पशुओं के संरक्षण एवं संवर्धन, पर्यावरण स्वच्छता, गो पालकों की आय-वृद्धि, फसल चराई पर रोक तथा जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी के सपने के अनुरूप छत्तीसगढ़ श्वेत-क्रांति की ओर कदम बढ़ाने लगा है। उन्होंने कहा कि यह एक क्रांतिकारी योजना है। ग्रामीणों ने इसे अपनी योजना मानकर हाथों-हाथ लिया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य के तेंदूपत्ता संग्राहकों को आज 233 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है, इससे पूर्व वर्ष 2018 संग्रहण वर्ष में 371 करोड़ रुपए का पारिश्रमिक वितरित किया गया था। इससे राज्य के 12 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों की आय में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि 4000 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी का वादा हमने निभाया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके जरिये संग्राहकों को बीमा योजना जैसा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि दुर्घटना एवं मृत्यु होने की स्थिति में इसके जरिये पीड़ित संग्राहक परिवारों को राशि का भुगतान एक माह के भीतर किया जाएगा, जबकि पूर्व की बीमा योजना के तहत प्रकरण के निपटारे में सालभर का समय भी लग जाया करता था।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू एवं श्री अमिताभ जैन विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0499225