Bilashpur Chhattisgarh

बीआरजीएफ घोटाला बना अस्तित्व की लड़ाई जनपद सदस्य ले रहे मजा पर नहीं दे रहे किसी का साथ, धरम भी मौन

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के निर्वाचन क्षेत्र बिल्हा के अधीन जनपद पंचायत बिल्हा में बीआरजीएफ योजना में किए गए 31 लाख रुपये का घोटाला मामले की जांच चल रही हैं परंतु यह घोटाला जनपद पंचायत सीईओ और उपाध्यक्ष की अहम् की लड़ाई बन चुकी हैं ,शायद यहीं कारण हैं कि इस मामले पर जनपद पंचायत सदस्य भी पूरी तरह से मौन बैठकर मजा ले रहे हैं और यह घोटाला राजनीति का रुप लेती जा रही हैं। इस मामले पर क्षेत्रीय विधायक व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक का मौन रहना भी समझ से परे हैं।
बिलासपुर जिले के बिल्हा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने पांच साल पहले बंद हो चुके बीआरजीएफ योजना से एक कम्प्यूटर संचालक को भुगतान करने का मामला रंग राजनीति रंग ले चुकी हैं। बताया जा रहा हैं कि बिल्हा के सपना कम्प्यूटर संचालक को फोटोग्राफी के नाम पर 590 रुपये का चेक दिया गयग था ।जिसमें उक्त राशि के पहले 500590रुपये के साथ ही शब्दों में भी इस राशि को बढ़ाया गया और मामले की खबर लगते ही सीईओ बी.आर.वर्मा ने तत्काल संबंधित शाखा के लिपिक जी.आर.शांडिल्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था लेकिन मामले पर 15 दिन बीत जाने के बाद जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने जिला पंचायत सीईओ से जांच की मांग की हैं और मामले की जांच चल रही हैं। इस बीच सीईओ -उपाध्यक्ष के बीच पत्रवार लड़ाई शुरु हो गई ।जिसे अहम और खुद की अस्तित्व की लड़ाई के रुप में जनपद पंचायत सदस्य देख रहे हैं। इस पूरे मामले पर जनपद पंचायत सदस्यों के साथ ही क्षेत्रीय विधायक धरम लाल कौशिक का मौन रहना समझ से परे हैं।
क्या इन बिंदुओं पर जांच होगी:-
(1) पांच साल पहले बंद हो चुके बीआरजीएफ योजना की राशि अब तक पूर्व में पदस्थ सीईओ ,बाबूओं ने क्यों जिला पंचायत को नहीं लौटाई ?
(2) सपन कम्प्यूटर को जारी राशि 590/- की चेक में ओवर राईटिंग कर 500590/- बढ़ाने पर उक्त संस्था के संचालक और बैंक ने जनपद पंचायत को क्यों चेक वापस नहीं किए ?
(3) जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने इस मामले पर केवल सीईओ का व्यक्तिगत नाम से क्यों शिकायत किया जबकि इस चेक में लेखापाल का भी हस्ताक्षर हैं ?
(4) जनपद पंचायत सदस्यों का कहना हैं कि भाजपा के राज में हुए घोटाले की जांच भी की जाए।
(5) जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने इस मामले पर सभी सदस्यों से मिलकर सामूहिक रुप से क्यों शिकायत नहीं किए ?
इनके अलावा कई ऐसे सवाल हैं ,जिनका जवाब जांच कमेटी और जनपद पंचायत सदस्य ही दे पाएंगे।
धरम चाहते हैं सीईओ हटे-
वहीं राजनीति गलियारों में चर्चा हो रही है कि क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक खुद सीईओ बी.आर.वर्मा को हटाने की चाहत रखते हैं ,यही वजह हैं कि उनके ही कुर्मी समाज के सीईओ होने के बाद भी राज्य स्तर तक गुंज रहे इस मामले पर मौन साधकर मजा ले रहे हैं।
क्या रिमन ही होगें सीईओ-
वहीं जनपद पंचायत सदस्यों का कहना है कि यह लड़ाई अब उपाध्यक्ष के लिए अस्तित्व की लड़ाई बन गई हैं और जिस तरह से चर्चा हो रही हैं कि यहां पर वह अपने स्वजाति बंधु रिमन सिंह को सीईओ बनाने के लिए बीआर वर्मा को हटाने रणनीति तैयार कर रहे है।ऐसे में क्या रिमन ही सीईओ बनेंगे।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0499364