Chhattisgarh

अवैध शराब पर होगी तत्काल कार्यवाही : चौबीसों घंटे पुलिस मुख्यालय के इस नंबर पर : व्हाट्सअप से भी कर सकते हैं शिकायत

व्हाट्सअप नंबर 9479190441
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अवैध शराब पर सख्त कार्यवाही के निर्देश के बाद डी.जी.पी. डी.एम. अवस्थी ने विशेष सेल का गठन किया है। अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक सी.आई.डी. श्री अरविंद कुजूर को इस सेल का नोडल अधिकारी बनाया है। राज्य के किसी भी क्षेत्र के नागरिक अवैध शराब की जानकारी दे सकें। इसके लिए फोन नंबर 9479190441 जारी किया गया है। इस नंबर पर जनसामान्य द्वारा कभी भी अवैध शराब की बिक्री अथवा परिवहन के संबंध में फोन कर शिकायत की जा सकती है। उक्त नंबर में अवैध शराब की बिक्री अथवा परिवहन की फोटो व्हाट्सअप भी कर सकते हैं। यह नंबर चौबीसों घंटे चालू रहेगा। जिसमें शिकायत प्राप्त होते ही विशेष टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही की जायेगी। शिकायतकर्ता का नाम एवं पहचान पूर्णतः गुप्त रखी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने भी अवैध शराब की बिक्री होने पर संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित करने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0504493