Business

अब क्रेडिट कार्ड से एलआईसी की प्रीमियम का पेमेंट पर सुविधा शुल्‍क नहीं देना होगा

अगर आप जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. दरअसल, जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत अब आप क्रेडिट कार्ड से एलआईसी की प्रीमियम का पेमेंट करते हैं तो सुविधा शुल्‍क नहीं देना होगा. अब तक एलआईसी की ओर से ग्राहकों से ये फीस ली जाती थी. एलआईसी की ये सुविधा 1 दिसंबर से प्रभावी है. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एलआईसी ने एक बयान में बताया है कि अब से क्रेडिट कार्ड के जरिए रिन्यूअल प्रीमियम, नया प्रीमियम, लोन का री-पेमेंट, पॉलिसी पर लिए गए लोन की ब्याज आदि का भुगतान पर कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा. एलआईसी के मुताबिक ग्राहक देश में मौजूद कलेक्टिंग सिस्टम, कार्डलैस पेमेंट और प्वाइंट ऑफ सेल मशीन के जरिए क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा एलआईसी ने ग्राहकों को लिए Mylic App ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए ग्राहक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. हाल ही में LIC ने दो साल से अधिक समय से लैप्‍स पड़ी पॉलिसी को चालू करवाने का मौका दिया था. बीमा नियामक के 1 जनवरी 2014 से प्रभावी नियमों के अनुसार, लैप्‍स्‍ड पॉलिसी को दो साल के भीतर चालू करवाया जा सकता था. बता दें कि जीवन बीमा बाजार में एलआईसी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है. एलआईसी की ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में जानकारी लिए https://www.licindia.in/ लिंक पर विजिट किया जा सकता है.

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0498943