Chhattisgarh State

छत्तीसगढ़ प्रदेश में जिला कबीरधाम अंतर्गत थाना बोड़ला सर्वश्रेष्ठ थाना चयनित

भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा थानो की रैंकिग जारी हुई जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश में जिला कबीरधाम अंतर्गत थाना बोड़ला स्टेट टाॅपर (सर्वश्रेष्ठ थाना ) चयनित होने पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने थाना प्रभारी और जिला पुलिस अधीक्षक को शुभकामनाएं प्रेषित किया
जिला कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक एवं थाना बोड़ला के सभी अधिकारी कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों को बोड़ला थाना को उदाहरण मानकर अन्य पुलिस थाना को अनुकरण करन एक मिसाल कायम करने की सलाह दी।
चयन प्रक्रिया में आंकड़ो का विष्लेषण, प्रत्यक्ष अवलोकन और सार्वजनिक प्रतिक्रिया के माध्यम से देश के 15,579 थानों में से सर्वश्रेष्ठ थाना का चयन किया जाना था। प्रथम चरण में देष के 15,579 थानों में 79 थाना का चयन किया जिसमें हमारे प्रदेश अंतर्गत जिला कबीरधाम के थाना बोड़ला का चयन प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ थाने के रूप में किया गया। थाना बोड़ला के सीसीटीएनएस (अपराध और आपराधिक ट्रैंकिग नेटवर्क सिस्टम) से पंजीकृत मामलों की संख्या, आरोपित मामलों की संख्या और पंजीकृत मामलो में 60 दिवस के अंतर्गत निराकरण तथा आपराधिक आंकड़े अपराध श्रेणी संपत्ति अपराध, महिलाओं के खिलाफ अपराध, कमजोर वर्गो के खिलाफ अपराधों के निराकरण के अधिकतम प्रतिशत के आधार पर की गई।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0508943